छिन्दवाड़ा में जिला योजना समिति चुनाव की तैयारी फाइनल
चार स्थलों पर निर्वाचित प्रतिनिधियों के सम्मेलन में चुने जाएंगे 16 सदस्य
चार पीठासीन सहित 52 अधिकारियों और कर्मियों को दिया प्रशिक्षण..
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा- छिन्दवाड़ा जिला योजना समिति के चुनाव की तैयारी पूरी हो गई है मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में चुनाव से जुड़े पीठासीन अधिकारियों सहित सहायक अधिकारी और कर्मियों को चुनाव प्रक्रिया की ट्रेनिंग दी गई है ट्रेनिंग मास्टर ट्रेनर डॉ पी एन सनेसर और राजेंद्र सिंह ठाकुर ने दी है निर्वाचन के लिए कलेक्टर शीतला पटले ने कुल 52 अधिकारी और कर्मचारी की नियुक्ति की है जिला योजना अधिकारी यशवंत वैद्य ने बताया कि चुनाव 22 दिसम्बर को दोपहर 12 बजे जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर आयोजित सम्मेलन में होंगे इनमे जिला पंचायत सभाकक्ष में जिला पंचायत के 26 सदस्यों , कलेक्टरेट सभाकक्ष में नगर निगम छिंदवाड़ा के महापौर सहित 48 पार्षदों ,एम एल बी स्कूल सभाकक्ष में नगर पालिकापांढुर्ना,सौसर,अमरवाड़ा,चौरई,परासिया,जुनारदेव, दमुआ नगर पालिका के 135 पार्षदों और गर्ल्स कालेज सभाकक्ष में नगर पंचायत हर्रई,चांदामेटा, बड़कुही, न्यूटन, मोहगाँव, पिपला ,लोधीखेड़ा, चांद और बिछुआ के 132 पार्षदों का सम्मेलन होगा जिला योजना समिति के लिए सम्मेलन में 16 सदस्यों का चुनाव होगा जिनमे जिला पंचायत से 12 ,नगर निगम छिन्दवाड़ा से 2 ,नगरपालिकाओं से 1 और नगर पंचायत से 1 सदस्य चुना जाएगा
ये अधिकारी कराएंगे चुनाव ..
जिला योजना समिति के 16 सदस्यों के चुनाव के लिए कलेक्टर शीतला पटले ने चार पीठासीन अधिकारी सहित 52 सहायक अधिकारी और कर्मी नियुक्त किए हैं जिला योजना अधिकारी यशवन्त वैद्य ने बताया कि जिला पंचायत के 26 सदस्यों के सम्मेलन के लिए नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह पीठासीन अधिकारी होंगे उनके साथ सहायक पीठासीन अधिकारी जिला पंचायत के अतिरिक्त सी ई ओ एम एल गुप्ता होंगे इसी तरह नगर निगम छिन्दवाड़ा के लिए सयुंक्त कलेक्टर अजीत तिर्की पीठासीन और सहायक आयुक्त आर एस बाथम सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे नगर पालिकाओ के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सत्येंद्र सिंह मरकाम और मंडल संयोजक रवि कनोजिया नगर पंचायतो के लिए तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला पीठासीन और महिला बाल विकास के परियोजना अधिकारी हेमंत छेकर सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे
ऐसी होगी जिला योजना समिति
जिला योजना समिति में प्रभारी मंत्री पदेन अध्यक्ष होंगें कलेक्टर पदेन सचिव रहेंगे 16 सदस्यो का चुनाव होगा दो अशासकीय सदस्यों का मनोनयन प्रभारी मंत्री करेंगे इसके अलावा जिले के सांसद और विधायक आमंत्रित सदस्य होंगे
इनका कहना है
जिला योजना समिति जिले की सबसे बडी बॉडी है इसके निर्वाचित होने वाले अधिसूचित 16 सदस्यो के लिए 22 दिसम्बर को जिला मुख्यालय में चार स्थानों पर नियुक्त पीठासीन अधिकारी की मौजदूगी में जिला पंचायत,नगर निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायतो के निर्वाचित प्रतिनिधियों का सम्मेलन होगा सम्मेलन में ही तत्काल चुनाव के लिए नामांकन, नामवापसी,मतदान परिणाम घोषणा का समय निर्धारित किया जाएगा चुनाव में केवल जिला पंचायत,नगर निगम ,नगर पालिका और नगर पंचायत के निर्वाचित सदस्य ही भाग ले सकेंगे इनके निर्वाचित प्रतिनधि ही 16 सदस्यो के लिए नामंकन और वोटिंग के लिए पात्र होंगे