छिन्दवाड़ा सायबर सेल ने ढूंढ निकाले 80 लाख कीमत के गुम और चोरी हुए 501 मोबाइल, नए साल पर मोबाइल धारकों को लौटकर दिया तोहफा
कंट्रोल रूम में एस पी विनायक वर्मा ने सायबर टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
किसी भी व्यक्ति का मोबाइल गुम हो जाए या चोरी छिन्दवाड़ा पुलिस का सायबर सेल इतना सक्षम है कि वह मोबाइल ढूंढ निकालेगा। सायबर सेल ने एक बार फिर जिले भर के थानों में दर्ज मोबाइल गुम और चोरी होने की रिपोर्ट पर कार्यवाही करते हुए एक – दो नही बल्कि 80 लाख से ज्यादा कीमत के 501 मोबाइल ढूंढ निकाले है। नए साल के पहले दिन सोमवार को इन मोबाइल फोन को एस पी विनायक वर्मा ने उनके असली मालिको को लौटाए। मोबाइल वापस पाकर आवेदक गद- गद हो गए।
इस दौरान कंट्रोल रूम के सामने आवेदकों का मेला लगा रहा। जिले भर के आवेदक पुलिस सूचना पर अपना मोबाइल लेने यहां पहुंचे थे।। इसके पहले भी सायबर सेल ने चार सौ से ज्यादा मोबाइल खोजकर आवेदकों को लौटाए थे। छिंदवाड़ा पुलिस ने खोजे गए मोबाइल की कीमत 80 लाख 23 हजार रुपये बताई है। नए वर्ष पर छिन्दवाड़ा पुलिस ने गुम मोबाइल वायस लौटाकर आवेदकों को बड़ा तोहफ़ा दिया है।पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि मोबाइल गुम हो जाए तो गम ना करे छिन्दवाड़ा पुलिस आपके साथ है। आवेदक धैर्य रखे ये ना समझे कि उनका गुम या चोरी गया मोबाइल मिकेगा नही। छिन्दवाड़ा पुलिस की सायबर सेल टीम ने एक बार पुनः गुम मोबाईल की शिकायतों को गंभीरता से लेकर 80 लाख 23 हजार रुपये कीमत के 501 मोबाईल बरामद किए हैं। इन मोबाइल को ट्रैक कर छिन्दवाड़ा सहित जिले के बाहर और बाहरी राज्यों से बरामद कर आवेदकों के सुपुर्द किये गए हैं।
छिन्दवाड़ा पुलिस को पिछले 6 महीनों मे अलग-अलग बाना क्षेत्रों में मोबाईल फोन गुम और चोरी की रिपोर्ट मिली थी। जिस पर सायबर सेल ने तकनीकी सहायता से मोबाइल ट्रेककर उन्हें बरामद करने की कार्रवाई की। बरामद किये गये मोबाईल के मालिक शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, सैल्समेन, दुकानदार, विद्यार्थी, हलवाई, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, चौकीदार, गृहणी, किसान, व अन्य व्यक्तियों थे। जिन्हें पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने मोबाइल वायस सौपे है। अपने गुम हुये मोबाइल वापस पाकर मोबाईल धारकों के चेहरे खिल उठे। मोबाईल को बरामद करने में सायबर सेल टीम से आर आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, राहुल डडोरे, मोहित चन्द्रवंशी, अंकित शर्मा ने सराहनीय कार्य किया । पुलिस अधीक्षक ने 7स कार्य पर सायबर सेल की टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।