छिन्दवाड़ा सांसद कप क्रिकेट 2024 – सतपुड़ा टाइगर्स बना विजेता, इंडिया क्रिकेट टीम के वीरेंद्र सहवाग ने दिए पुरुस्कार
केवल छिन्दवाड़ा में होता है सांसद कप क्रिकेट का आयोजन

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा सांसद कप क्रिकेट -2024 सतपुड़ा टाइगर्स ने जीता है। जिला मुख्यालय के प्रियदर्शनी क्रिकेट मैदान में मंगलवार को इंडिया क्रिकेट टीम के धुरंदर खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने जिले के क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और विजेता टीम सहित अन्य खिलाड़ियों को पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ भी मौजूद थे। छिन्दवाड़ा में सांसद कप क्रिकेट का यह चौथा वर्ष था। वीरेंद्र सहवाग के मैदान में होने से क्रिकेट खिलाड़ियों का हौसला देखते ही बन रहा था। वीरेंद्र सहवाग फाइनल मैच के समापन अवसर पर आए थे। मैदान में वे जीप से खिलाड़ियों और दर्शकों के बीच पहुंचे। इस अवसर पर उन्होंने ग्राउंड चौके – छक्के भी लगाए।
सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच एसीसी क्लब छिंदवाड़ा और सतपुड़ा टाइगर्स छिंदवाड़ा के मध्य खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सतपुड़ा टाइगर्स ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 157 रन बनाए।
जिसमे 42 रन शैलेश करमरकर व 34 रन मानव शर्मा ने बनाये। एसीसी क्लब के गेंदबाज रवि कवरेती ने 2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसीसी क्लब 20 ओवर में 9 विकेट पर 144 रन बनाए।
जिसमे 38-38 रन शाहबाब परवेज व कासिफ कुरैशी ने बनाये। सतपुड़ा के गेंदबाज राजेन्द्र सिंह चौहान ने 5 विकेट लिए। मैच 13 रनों से सतपुड़ा टाइगर्स ने जीतकर सांसद कप क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का खिताब अपने नाम किया।
मैच में अंपायर असलम खान व हिमांशु जायसवाल रहे स्कोरर डीके रॉय चौधरी व निखिल चोखे रहे।कमेंट्रेटर श्रांत चन्देल रहे। विजेता टीम सतपुड़ा टाइगर्स को 1 लाख 11 हजार 1 सौ ग्यारह रुपये व ट्रॉफी व उपविजेता एसीसी क्लब को 55 हजार 5 सौ 55 रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गई। व्यक्तिगत पुरुस्कार में सभी खिलाड़ियों को सायकल दी गई। इनमे बेस्ट बेटर- सागर यादव, बेस्ट बॉलर- रवि कवरेती, बेस्ट विकेटकीपर- राहुल द्विवेदी, बेस्ट फील्डर-विंनोद यादव रहे। फाइनल मैच मैन ऑफ द मैच राजेन्द्र सिंग चौहान रहे। मैन ऑफ द टूर्नामेंट दर्शित बोरगावकर रहे। जिन्हें पुरुस्कार में पल्सर बाइक दी गई है।
समारोह में है जो मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सांसद नकुलनाथ, प्रिया नाथ, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग, ऋषि कजारिया, कैप्टन, गंगा प्रसाद तिवारी ,विश्वनाथ ऑक्टे,विधायक सोहन वाल्मीकि, सुनील उइके, कमलेश शाह, सुजीत चौधरी, नीलेश उइके, गोविंद राय, विक्रम अहाँके, सोनू मागों, गुरुचरण खरे, पप्पू यादव,जेपी सिंह, संजय श्रीवास्तव, आशीष त्रिपाठी,आनंद बक्शी, किरण चौधरी, व अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।प्रतियोगिता समिति के अध्यक्ष-मनीष पांडे, उपाध्यक्ष- सचिन वानखेड़े, सचिव- रिंकू नय्यर, सहसचिव- एकलव्य यहके, अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस
उमेश चौहान- कार्यवाहक अध्यक्ष जिला युवक कॉंग्रेस
पिंचु बैस-अध्यक्ष ,युवक कांग्रेस विधानसभा जिला छिंदवाड़ा, टूर्नामेंट प्रभारी- अभिषेक वर्मा,कोषाध्यक्ष- उज्ज्वल सूर्यवंशी, सहप्रभारी-टीनू घारू,, महामंत्री- बाबूलाल चौहान, प्रचार मंत्री- अनिकेत त्रिपाठी
टूर्नामेंट मंत्री- रोहित बैस ने पूरे मैच और आयोजन की व्यवस्था संभाली। मैच में जिले भर की 36 क्रिकेट टीम शामिल हुई।