छिन्दवाड़ा की गुरैया थोक सब्जी मंडी में प्रशासन का बड़ा एक्शन , 175 अवैध दुकानों पर चलवा दिया बुलडोज़र
मुक्क्त कराई 10 करोड़ कीमत की दो एकड़ से ज्यादा जमीन
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
अतिक्रमण हटाओ अभियान में जिला प्रशासन ने थोक सब्जी मंडी गुरैया को व्यवस्थित करने बड़ा एक्शन लिया है। मंडी में करीब दो एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा कर कच्ची दुकाने बनाकर कारोबार करने वाले करीब 175 व्यापारियों की दुकानों पर यहां बुलडोज़र चलवा दिया गया है। मंडी का अवैध कब्जे वाला क्षेत्र अब मैदान बन गया है। यहां शेड से लगकर ही अवैध दुकाने तान ली गई थी।
मंडी में अब रोज का कारोबार मंडी समीति की बनाई गई दुकानों और आवंटित प्लाट में बनी दुकानों से ही होगा। मंडी समिति ने यहां करीब 30 करोड़ का खर्चा कर चार शेड , दुकाने , सड़क बनवाई है किंतु अवैध कब्जो का आलम यह था कि व्यापरियों ने मंडी की रिक्त जमीन ,सड़क से लेकर शेड तक पर कब्जा कर लिया था। अतिक्रमण हटाने की यह शहर में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है। यहां करीब 10 करोड़ मार्केट वेल्यू की दो एकड़ जमीन खाली कराई गई है।
मंडी ने यहां करीब 80 दुकाने बनाई है वही हाल ही में करीब 173 व्यापारियों को दुकान सहित गोदाम बनाने भू खंड बेचे है। व्यापारियों को अब अपनी दुकानों और भू – खण्ड में दुकान – गोदाम बमाकर ही कारोबार कर सकेंगे। मंडी शेड केवल किसानो के लिए रहेंगे। अब यहां से किसान सब्जियां रखेंगे और शेड में ही बोली लगेगी। इसके बाद ढुलाई दुकानों तक होगी। मंडी प्रशासन भी यहां अवैध कब्जों से मंडी को व्यवस्थित नही कर पा रहा था।। करीब 15 एकड़ में फैली मंडी में समीति के चार शेड के साथ ही माल वाहक वाहनो के लिए लंबा – चौडा पार्किंग एरिया है। साथ ही किसानों और मजदूरो के लिए दीनदयाल रसोई भी है।। यहां पिछले तीन दिनों से कार्रवाई चल रही थी। जिसमे शेड से लगकर सड़क किनारे बनाई दुकानों को नेस्तनाबूद कर दिया गया है। मंडी करीब 25 साल पहले शहर की पुरानी मंडी से गुरैया में शिफ्ट की गई थी। तब यहाँ व्यापरियों ने अस्थाई दुकाने बनाई थी जिन्होंने स्थाई रूप ले लिया था। यहाँ से अवैध कब्जे पहले भी हटाए गए हैं लेकिन इस तरह की कार्रवाई पहली बार की गई है।
छिन्दवाड़ा जिले की यह एक मात्र थोक सब्जी मंडी है। जिसका कंट्रोल मंडी समिति के पास है। समीति ने मंडी विकास में करोड़ो का बजट व्यय किया है किंतु अवैध कब्जों के चलते मंडी का स्वरूप अवैधानिक बाजार की तरह था। यहां व्यापार के चलते आने वाले किसान और व्यापरियों की सुविधा के लिए चार – चार शेड बनाए गए हैं किंतु शेड भी अतिक्रमण का शिकार हो गए थे।
एस डी एम सुधीर जैन ने बताया कि गुरैया सब्जी मंडी में बड़ी कार्रवाई की गई है। 175 दुकाने यहां से हटाकर 10 करोड़ कीमत की दो एकड़ जमीन को अतिक्रमण मुक्त किया गया है। व्यापारियों को मंडी समिति की आवंटित दुकानों से ही कारोबार करने कहा गया है। मंडी प्रशासन को भी मंडी को व्यवस्थित करने लगातार कार्य करने कहा गया है। मंडी में लाइट , सफाई , पार्किंग के साथ ही सुविधा बढ़ाने कहा गया है ताकि किसानो और व्यापरियों को समस्या का सामना न करना पड़े। कार्रवाई के दौरान तहसीलदार , पुलिस बल और नगर निगम अमला मौजूद था।