छिन्दवाडा पुलिस ने दिया दीपावली गिफ्ट, 250 लोगो को लौटाए गुम मोबाइल, सायबर सेल ने ढूंढ निकाला
मोबाइल धारकों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

♦छिन्दवाडा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाडा पुलिस ने मोबाइल गुम की रिपोर्ट दर्ज कराने वाले लोगो को उनके मोबाइल वापस दिलाकर दीपावली का बड़ा गिफ्ट दिया है। पुलिस ने बुधवार को जिले भर के 250 लोगो को जिला मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में ये मोबाइल दिए। इस अवसर पर एस पी मनीष खत्री,एडिशनल एस पी अवधेश प्रताप सिंह, सिटी एस पी अजय राणा सहित सायबर सेल इंचार्ज उपस्थित थे। सायबर सेल ने ही ये गुम मोबाइल ढूंढ निकाले और उन्हें उनके असली मालिक तक पहुंचाकर खुशी का यह अवसर लाया है।
छिन्दवाडा पुलिस अकेले वर्ष 2024 में 1 करोड 90 लाख रुपये कीमत के 1 हजार 153 गुम मोबाइल फोन उनके मालिकों को लौटा चुकी है। इनमे 6 माह पहले 80 लाख 23 हजार रुपये कीमत के 501 मोबाइल फोन और तीन माह पहले 67 लाख 11 हजार रुपये कीमत के 401 मोबाइल फोन लौटाने के बाद बुधवार को 42 लाख 66 हजार रुपये कीमत के 251 मोबाईल फोन जिले और जिले के बाहर एवं बाहरी राज्यों से बरामद कर लौटाए गए हैं।
एस पी मनीष खत्री ने बताया कि गुम मोबाईल की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल की टीम ने तकनीकी सहायता से इन मोबाइल को ट्रेस किया।
मोबाईल शासकीय कर्मचारी, टीचर, प्राईवेट जॉब, व्यापारी, हाट दुकान संचालक, दुकानदार, विद्यार्थी, हलवाई, ऑटो चालक, ट्रेक्टर ड्राइवर, मजदूर, गृहणी, किसान, व अन्य व्यक्तियों के थे। सामुदायिक पुलिसिंग का परिचय देते हुये दीपालवी पर्व के अवसर पर मोबाइल धारकों को ये गुमे हुये मोबाइल सुपुर्द किये गए हैं। मोबाइल पाकर मोबाईल धारकों के चेहरे पर मुस्कान वापस लौटी है।
गुम मोबाईल को बरामद करने में सायबर सेल टीम के आरक्षक आदित्य रघुवंशी, नितिन सिंह, राहुल डडोरे, मोहित चन्द्रवंशी, अंकित शर्मा एवं अभिषेक ठाकुर की सराहनीय भूमिका रही है।