छिन्दवाड़ा एस पी विनायक वर्मा ने हाईकोर्ट जबलपुर पहुंचकर मांगी माफी ,कोर्ट ने रोका निलंबन
नेशनल हाइवे के अधिकारी अनिल कुमार को भी पेश किया

छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
अपने निलंबन आदेश के दूसरे दिन गुरुवार को हाई कोर्ट जबलपुर में पेश होकर छिन्दवाड़ा एस पी विनायक वर्मा ने माफी मांगी है साथ ही एन एच आई के अधिकारी अनिल कुमार को भी पेश किया है इसके बाद कोर्ट ने उन्हें माफी देते हुए निलंबन आदेश वापस ले लिया है कोर्ट ने एन एच आई अधिकारी अनिल कुमार का अरेस्ट वारण्ट भी वापस ले लिया है
चीफ जस्टिस रवि मलिमठ की डिवीजन बेंच ने बुधवार को एसपी विनायक वर्मा को सस्पेंड करने के आदेश दिए थे। कोर्ट ने कहा था कि एसपी को अगले आदेश तक सस्पेंड रखा जाए असल में कोर्ट ने छिन्दवाड़ा में तुलसी रामायण मण्डल की जमीन के मामले में एन एच आई अधिकारी को वारंट जारी कर तामीली करने के आदेश एस पी को दिए थे एसपी ने वारंट तामील कराने के बजाय उल्टा कोर्ट को लेटर लिख दिया था कि अधिकारी का तबादला हो गया है वारंट तामील नहीं हो सकता है लेटर में यह भी नही बताया गया था कि तबादला कहा हुआ है
मामला यह था कि तुलसी रामायण मण्डल की 1258 वर्ग फिट जमीन का अधिग्रहण कर नेशनल हाइवे ने मुआवजा नही दिया था कोर्ट ने मण्डल को मुआवजा देने के आदेश दिए थे जिस पर नेशनल हाइवे के अधिकारी ने 658 वर्ग फिट का ही मुआवजा दिया था मामले में कोर्ट ने बाकी 600 वर्गफीट का मुआवजा दिए जाने का आदेश भी दिया था किंतु नेशनल हाइवे ने कोर्ट के आदेश का पालन नही किया था इसी मामले में कोर्ट ने नेशनल हाइवे के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनिल कुमार का गैर जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया था 28 मार्च 2023 को छिंदवाड़ा एसपी विनायक वर्मा को वारंट तामील करने के लिए आदेश दिए गए थे जिस पर एस पी के जवाब से कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की और उनके निलंबन के आदेश प्रदेश के डी जी पी को दिए थे मामले में अगली सुनवाई 19 अप्रैल को थी