छिन्दवाड़ा का पुलिस परेड मैदान गणतंत्र दिवस समारोह के लिए सजा
कलेक्टर शीतला पटले ध्वजारोहण कर लेंगी परेड की सलामी

छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा जिला मुख्यालय के पुलिस परेड मैदान में जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियां पूरी हो गई है मैदान में 26 जनवरी को सुबह कलेक्टर शीतला पटले ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मध्यप्रदेश की जनता के नाम संदेश का वाचन करेंगी समारोह के लिए मैदान को आकर्षक ढंग से सजाया गया है मैदान में व्यापक व्यवस्थाए बनाई गई है
पुलिस मैदान के मुख्य समारोह में ध्वजारोहण और परेड की सलामी के बाद जिले के चयनित स्कूलों के विद्यार्थी सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति देंगे साथ ही जिले के सरकारी विभाग झांकियों के माध्यम से जिले में विकास और शासन की नीतियों और योजनाओ के क्रियान्वयन को दिखाएंगे समारोह में कलेक्टर बेस्ट परेड , बेस्ट सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ ही जिले के विविध क्षेत्रों की प्रतिभाओं ,उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी – कर्मचारियों के सम्मान के साथ ही जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और परिजनों का अभिनंदन करेगी
परेड में रहेंगे ये प्लाटून ..
जिला मुख्यालय के पुलिस मैदान मे गणतंत्र दिवस पर होने वाली परेड की रिहर्सल पिछले 15 दिनों से चल रही थी परेड में एस ए एफ की परेड बैंड धुन पर पुलिस , एस ए एफ होमगार्ड ,एन सी सी , स्काउट गाइड ,एन एस एस के प्लाटून शामिल रहेंगे बेस्ट परेड के लिए यहां पुरुकार वितरण समारोह में घोषणा होगी
झांकियों में झलकेगा विकास ..
गणतंत्र दिवस पर जिले के विकास को झलकाने दर्जन भर से ज्यादा विभाग अपने -अपने विभाग की झांकिया मैदान में दिखाएंगे इनमे जिला पंचायत , कृषि ,,आदिवासी विकास , आर ई एस ,पी एच ई ,फारेस्ट ,लोक निर्माण ,जल संसाधन , नगर निगम के साथ ही कला पथक दल और स्वछता दल अपना जलवा बिखरेंगे इनमे चयनित झांकियों को प्रथम द्वतीय और तृतीय पुरुस्कार दिए जाएंगे
एस पी ,एस डी एम और तहसीलदार ने लिया जायजा ..
गणतंत्र दिवस समारोह की मैदान में तैयारियों को लेकर एस पी विनायक वर्मा , एस डी एम अतुल सिंह और तहसीलदार अजय भूषण शुक्ला ने जायजा लिया और फाइनल रिहर्सल में भी हिस्सा लिया उन्होंने परेड की सलामी से लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमो की प्रस्तुति भी देखी
अलर्ट पर पुलिस प्रशासन ..
गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है पुलिस टीम जिला मुख्यालय में नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही है साथ ही शहर में व्यस्त क्षेत्रों में भी लगातार नजर रखी रही है बम निरोधक दस्ता और रेपिड एक्शन फ़ोर्स भी पुलिस गश्त पर है मैदान से लेकर आस – पास भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था पुलिस ने बनाई है