बागेश्वर धाम सरकार के समर्थन में छिन्दवाड़ा में बड़ा प्रदर्शन
रैली निकालकर फव्वारा चौक पर फूंका महाराष्ट्र के श्याम मानव का पुतला
श्याम मानव नही दानव है के लगाए नारे
छिन्दवाड़ा – नागपुर का श्याम मानव नही दानव है इन नारो के साथ बुधवार को राष्ट्रीय समर्पण पार्टी ने बुधवार को छिन्दवाड़ा में बागेश्वर धाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थन में रैली की और फव्वारा चौक में प्रेम मानव का पुतला फूंका है
ये श्याम मानव औऱ कोई नही महाराष्ट्र की अन्ध श्रद्धा उन्मूलन समीति के अध्यक्ष है जिन्होंने बागेश्वर धाम सरकार पर अंध विश्वास फैलाने के आरोप लगाए हैं उनके खिलाफ हिन्दू संगठन लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं बुधवार को श्याम मानव का बड़ा पुतला वाहन में रखकर राष्ट्रीय समर्पण पार्टी ने रैली निकाली फव्वारा चौक में पुतला फूंक कर नुक्कड़ सभा की औऱ कलेक्ट्रेट पहुंचकर देश के गृह मंत्री अमित शाह के नाम ज्ञापन सौपकर धर्मान्तरण के विरुद्ध सख्त एक्शन और मिशनरी के एजेंटों के विरुद्ध करवाई की मांग की है
ज्ञापन में कहा गया कि सनातन धर्म के सरंक्षक बागेश्वर धाम सरकार के पीछे क्रिश्चियन मिशनरी लग गई है महाराष्ट्र के श्याम मानव के मिशनरी से संबंधों की जांच होनी चाहिए पार्टी ने यह भी मांग की है कि महाराष्ट्र में श्याम मानव की समीति ने कभी अन्य धर्मों के विरुद्ध कोई बात नही की उन्हें सनातन से आपत्ति सोची समझी साजिश है जिसके पीछे राजनीतिक संरक्षण भी है बागेश्वर धाम सरकार हनुमान जी के अनन्य भक्त हैं और मानव कल्याण कर रहे हैं किसी को प्रलोभन नही देते हैं भारत मे सनातन धर्म का प्रचार कर वे लोगो को जगा रहे हैं
इस अवसर पर पार्टी के मध्यप्रदेश अध्यक्ष डॉ नरेंद्र श्रीवास प्रदेश मुख्य सलाहकार प्रमोद गुर्जर छिंदवाड़ा जिला अध्यक्ष संजय कुशवाहा राहुल डिगरसे ,संतोष सिंगोटिया ,नीरज यादव मिथलेश ठाकरे नमन कुशवाहा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सुजीत सूर्यवंशी और बंटी , अमन, अक्षय सहित पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे