मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का छिन्दवाड़ा मिशन: जनदर्शन और जनसभा में होगा छिन्दवाड़ा से जनसंवाद
छिन्दवाड़ा को 14 सौ करोड़ के कार्यो की सौगात, व्यापक तैयारी में जिला भाजपा

मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा में “विधानसभा” और ” लोकसभा” के चुनाव को ” “स्पेशलिस्ट” की तरह “ट्रीट” करँगे। छिन्दवाड़ा को भाजपा के “केंद्रीय” नेतृत्व ने विशेष “टारगेट” में उन्हें विशेष जवाबदारी दे रखी है। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव से पहले छिन्दवाड़ा की “सात” विधानसभा सीट में से दो पांढुर्ना से “प्रकाश उइके” और सौसर से ” नाना मोहोड़” को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। छिन्दवाड़ा, चौरई, अमरवाड़ा, जुन्नारदेव और परासिया के साथ ही “लोकसभा” उम्मीदवार के लिए पार्टी का मंथन और गुजरात पैटर्न पर सर्वे चल रहा है। जिसके बाद पांच सीटों के ” उम्मीदवारों” का भी फैसला होगा।
छिन्दवाड़ा में पिछले चुनाव में “कमलनाथ” ने स्वयं को “मुख्यमंत्री” प्रोजेक्ट कर सातों सीट जीत ली थी। इस मुद्दे पर छिन्दवाड़ा में भाजपा का ” खाता ” भी ना खुल पाया था। अब 2023 में मध्यप्रदेश में कांग्रेस फिर कमलनाथ के नेतृत्व में ही चुनाव मैदान में है । ऐसे में छिन्दवाड़ा को कोई स्थानीय नेता नही बल्कि “राजनैतिक” बराबरी पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान” प्रदेश के साथ ही छिन्दवाड़ा चुनाव को विशेष तौर पर लीड” करेंगे। चुनाव से पहले वे जिले के सातों विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगे। चुनाव में प्रदेश में भाजपा से शिवराज सिंह चौहान और कांग्रेस से कमलनाथ का आमना- सामना है। चुनावी माहौल में प्रायः रोज ही आरोप- प्रत्यारोप का दौर भी चल रहा है। इस मुकाबले में दोनों के लिए छिन्दवाड़ा “खास” है । जिसके चलते लगता है पूरे प्रदेश में छिन्दवाड़ा की चुनावी जंग सबसे रोचक होने वाली है।
अपनी चुनावी तैयारी में कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा में “बागेश्वरधाम” रणनीति अपनाई और अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी “हनुमान जी ” की शरण मे है। विधानसभा में काफी पहले की गई घोषणा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौसर के जामसावली स्थित चमत्कारिक हनुमान मंदिर परिसर में 314 करोड़ की लागत से बनने वाले “हनुमान लोक” की आधार शिला रखेंगे। इसके बाद छिन्दवाड़ा सिटी में “रोड शो” के साथ ही पुलिस मैदान में बड़ी जंन सभा में बड़ा जनसंवाद भी करेंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के छिन्दवाड़ा आगमन को लेकर भाजपा में जबरदस्त उत्साह है। भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जनदर्शन और जमसभा की तैयारी चल रही है। पूरा शहर बैनर, पोस्टर और होर्डिंग्स से सज रहा है। “लाडली बहना” योजना के भारी ” “प्रतिसाद” से बहने ही नही पार्टी भी गद- गद है।भाजपा जिला अध्यक्ष” विवेक साहू बंटी” स्वयं छिन्दवाड़ा विधानसभा से” विधायक” का चुनाव लड़ने की पूरी तैयारी में है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को अपने छिन्दवाड़ा दौरे में जिले को चौदह सौ करोड़ के विकास कार्यो की सौगात भी देंगे। इसके पूर्व बिछुआ के कार्य्रकम में उन्होंने छिन्दवाड़ा को ढाई हजार करोड़ के कार्यो की सौगात दी थी।
भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी ने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 24 अगस्त को छिन्दवाड़ा आएंगे। मुख्यमंत्री सौसर के चमत्कारिक जामसावली हनुमान मंदिर में 314 करोड़ की लागत से बनने वाले हनुमान लोक की आधार शिला रखेंगे। इसके साथ ही 848 करोड़ की जल जीवन मिशन में जिले के 711 गांव की “माचागोरा बांध” आधारित जल आवर्धन योजना के साथ ही 100 करोड़ से ज्यादा की सड़कों की भी सौगात देंगे।
24 अगस्त को सुबह मुख्यमंत्री सौसर आएंगे फिर दोपहर 12 बजे उनका छिन्दवाड़ा आगमन होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का छिन्दवाड़ा सिटी में इमलीखेड़ा से लेकर पुलिस मैदान तक “जनदर्शन” शो होगा। शो के समापन पर पुलिस मैदान में जनसभा होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी लाड़ली बहनों, लाड़ली लक्ष्मियो से संवाद भी करेंगे साथ ही 12 वी में करने वाले छात्र – छत्राओ को लैपटॉप और ई स्कूटी भी देंगे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान छिन्दवाड़ा में करीब 1400 करोड़ के कार्यो की सौगात देंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह का “जनदर्शन रोड शो” इमलीखेड़ा से दोपहर 12 बजे शुरू होगा। यह रोड शो ईमलीखेड़ा से शुरू होकर एक दूसरे चंदनगांव, ईएलसी, अनगढ़ हनुमान मंदिर होते हुए फव्वारा चौक, इतवारी, मेनरोड, छोटी बाजार, छोटा तालाब , तिलक मार्केट, चारफाटक, नरसिंहपुर रोड ,, पुराना जनपद , कुणाल मोटर्स, नरसिंहपुर नाकासे रामबाग रोड होते हुए गुरूद्वारा, रेलवे क्रासिंग, लालबाग, भाजपा कार्यालय, यातायात थाना, मलिक नर्सिंग होम होते हुए पुलिस मैदान पहुंचेंगा। सभा स्थल पर मुख्यमंत्री जंन संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड में व्यापक तैयारी में जुटा है।
इन कार्यो की छिन्दवाड़ा को मिलेगी सौगात..
- जामसावली हनुमान मन्दिर में 314 करोड़ का हनुमान लोक
- 711 गांवो के लिए 854 करोड़ की माचागोरा बांध सामूहिक जल प्रदाय योजना।
- छिंदी से झुर्रेमाल सड़क 29.39 कि.मी. 21 करोड़ 25 लाख तामिया ब्लाक
- खमारपानी से दूधगांव सड़क 6.865 कि.मी. लागत 3 करोड़ 4 लाख चौरई ब्लाक।
- जाम से मऊ के बीच पुल निर्माण लागत 1 करोड़ 74 लाख रूपये,
- कुंडम जोबनी से खापा आमला सड़क 18.84 कि.मी. लागत 10 करोड़ 94 लाख,
- लिंगा से पौनारी 1.40 किमी लंबी सड़क लागत 58 लाख ।
- छिंदवाड़ा में गुरैया से खंसवाड़ा वाय पायली लम्बाई 9.375 कि.मी. लागत 6 करोड़ 80 लाख रूपये।
- पांढुर्णा में पालाखेड़ वाय रजाड़ा सतनूर सिमरिया पर पुल निर्माण लम्बाई 50 मीटर लागत 1 करोड़ 64 लाख
- पुल निर्माण लम्बाई 50 मीटर लागत 1 करोड़ 70 लाख रूपये,
- एनएच से अमरावती रोड वाय खेड़ी बड़ेगांव सड़क 5.50 कि.मी. लागत 2 करोड़ 17 लाख ।
- छिंदवाड़ा में काराबोह से बर्राढाना मार्ग लम्बाई 4 कि.मी. लागत 5 करोड़ 6 लाख
- , रिंग रोड झिरलिंगा से गंगई मार्ग लम्बाई 3.30 कि.मी लागत 3 करोड़ 31 लाख
- खूनाझिरखुर्द नारंगी पठारा रोहनाकला मार्ग लम्बाई 5.4 कि.मी. लागत 6 करोड़ 85 लाख
- मोहगांव नांदनवाड़ी मार्ग लम्बाई 24.02 कि.मी. लागत 24 करोड़ 19 लाख
- लावाघोघरी बीजागोरा मार्ग लम्बाई 15 कि.मी. लागत 20 करोड़ 99 लाख।