कलेक्टर कान्फ्रेन्स : झूठे आंकड़े नही आंकड़े नही भैतिक प्रगति और सत्यापन पर विश्वास – आई ए एस शीलेन्द्र सिंह
गुणवत्तापूर्ण ढंग से छिन्दवाड़ा में बेहतर कार्य का जताया संकल्प
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के नए कलेक्टर आई ए एस शीलेन्द्र सिंह सख्त मिजाज प्रशासक है।अनुशासन प्रिय है और कार्यो की गुणवत्ता और भौतिक प्रगति के पक्षधर है। शुक्रवार को उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मीडिया से चर्चा कर जिले के प्रति अपना रुख साफ किया कि मैं यहां जब तक कलेक्टर हूँ यह मेरा घर है। मेरा अपना घर सुधारने की जवाबदारी मेरी है। उन्होंने जिले के विकास के लिए पूरी क्षमता से कार्य करने का संकल्प व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे झूठे आंकड़े नही भैतिक प्रगति और सत्यापन पर विश्वास है। जिले में गुणवत्ता पूर्ण ढंग से बेहतर कार्य हो आम जनों को केंद्र और राज्य शासन की योजनाओ का लाभ मिले यही प्राथमिकता है। इसके लिए मैं आम जनों से सीधे संवाद भी करूंगा।ताकि वास्तविक स्थिति पता रहे।
पदभार ग्रहण करने के बाद से वे अब तक केवल मोहखेड को छोड़ जिले के छिन्दवाड़ा, अमरवाड़ा, चौरई, हर्रई, परासिया , जुन्नारदेव ब्लाक का दौरा कर अधिकारियों की बैठक ले चुके हैं।। जिले के नगरीय निकायों में नगर निगम सहित सभी नगर पालिका और नगर पंचायत के सी एम ओ की बैठक भी कर चुके हैं। अधिकारियो को उन्होंने बेहतर गुणवत्ता के साथ परिणाम मूलक कार्य करने का पाठ पढ़ाया है। उन्होंने कहा कि जिले के अधिकारियों और कर्मचारियों को मोटीवेट भी किया जाएगा समझाया भी जाएगा इसके बाद भी यदि परिणाम नही मिले तो फिर सख्त कार्रवाई भी होगी।
उन्होंने कहा कि मेरा विश्वास एक्शन पर भी है। जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों की पदस्थापना विकास के लिए ही है। मेरे सामने झूठे आंकड़े झूठी रिपोर्ट चलेगी नही। आम जनों से बात कर सीधा सत्यापन करने की बात उन्होंने रखते हुए कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और योजनाओ का जिले में बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए।। जो हितग्राही मूलक योजनाए है पात्रों को उनका लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने जिले में शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य की संभावनाएं जताई।
छोटी से छोटी घटना पर भी रहेगी नजर – एस पी
इस अवसर पर नवागत पुलिस अधीक्षक आई पी एस मनीष खत्री भी उनके साथ उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर छोटी से छोटी घटना पर भी पुलिस प्रशासन की नजर रहेगी।प्रतिबन्धत्मक कार्रवाई के साथ ही कमजोर वर्ग और एस टी एस सी सहित महिला और बच्चो के प्रकरणों में संवेदना शीलता के साथ कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर अपर कलेक्टर के.सी.बोपचे, उप संचालक जनसंपर्क नीलू सोनी और प्रिंट इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार उपस्थित थे । इस दौरान पत्रकारों ने नवागत कलेक्टर का स्वागत कर जिले के महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की।