छिन्दवाड़ा के एनी इंजीनियरिंग कॉलेज पर 5 करोड़ का लोन बकाया, कॉलेज सील करने पहुंची महाराष्ट्र बैंक की टीम
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के बैतूल मार्ग पर इमलीखेड़ा हवाई पट्टी के समीप खैरवाड़ा में स्थित एनी इंजीनियरिंग कॉलेज पर महाराष्ट्र बैंक का 5 करोड़ का लोन बकाया है।लोन ना चुकाए जाने पर शनिवार को महाराष्ट बैंक के अधिकारी कालेज बिल्डिंग की कुर्की के लिए पहुंचे थे।अधिकारियों ने कॉलेज का कार्यालय भी सील कर दिया था। बैंक अधिकारियों की इस कार्रवाई से कॉलेज में हड़कंप मच गया था। कालेज ने यह लोन भवन और फैकेल्टी विस्तार के लिए लिया था। जिसमे कालेज भवन को ही मोडगेज किया गया था। लोन की समय अवधि पूरी हो चुकी थी। मार्च क्लोज़िंग के चलते बैंक ने कॉलेज प्रबंधन को नोटिस भेजा था। जिसका कोई जवाब ना आने पर बैंक अधिकारी कालेज सील करने पहुंचे थे।
बताया गया कि कॉलेज प्रबंधन ने बैंक अधिकारियों से सात दिन का समय मांगा है। बैंक अधिकारियों ने बातचीत के बाद सात दिन का समय कॉलेज प्रबंधन को दिया गया है। इस कॉलेज में बी ई, बी टेक्,इलेक्ट्रॉनिक और संचार सहित मैकनिकल इंजीनियरिंग के पाठ्यक्रम संचालित है। मोटर इंजीनियरिंग पाठ्यक्रम के साथ यह कालेज इंदौर के अतहर अली ने करीब एक दशक पहले शुरू किया था। जिले का यह एक मात्र प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेज है। करीब 450 विद्यार्थी यहां अध्धयनरत है। जिसमे बड़ी संख्या एस टी ,एस सी और ओ बी सी स्टूडेंट की है। कालेज की एम डी नाजिया अली ने बताया कि बैंक मैटर शॉर्ट आऊट कर लिया गया है।कॉलेज सील जैसी कोई बात नही है।