विवाह के 15 दिन बाद ही दामाद का कत्ल, बेटी ने की थी लव मैरिज, चांदामेटा में विधायक के घर के सामने हत्या
पिता और भाई ने ही उजाड़ दिया बेटी का सुहाग
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा जिले के कोयला अंचल चांदामेटा में विवाह के 15 दिन बाद ससुर और साले ने मिलकर दामाद का कत्ल कर दिया है। बेटी के लव मैरिज करने से नाराज पिता और भाई ने यहां अपनी ही बेटी का सुहाग उजाड़ दिया है। यह हत्या कही और नही परासिया के विधायक सोहन वाल्मीक के घर के सामने की गई है। हत्या से कोयला अंचल में सनसनी फैल गई है। दो साल पहले परासिया पेट्रोल पंप पर ऐसे ही प्रकरण में एक वकील की भी हत्या का मामला घटित हुआ था।
जानकारी के अनुसार चांदामेटा के वार्ड नम्बर- 7 के मालवी मोहल्ले में रविवार की रात करीब दस बजे पेट मे चाकू मारकर 26 साल के योगेश मालवी का कत्ल कर दिया गया। कत्ल के बाद योगेश का साला बिल्लू मालवी फरार हो गया वही मोहल्ले के लोगो ने ससुर राज मालवी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया है।दोनो रविवार की रात करीब दस बजे योगेश के घर गए थे। दोनो ने योगेश को घर के बाहर बुलाया और फिर विवाद कर उसके पेट मे चाकू मार दिया। योगेश ने घटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। उसे तत्काल परासिया अस्पताल ले जाया गया था जहां डाक्टर ने योगेश को मृत घोषित कर दिया है।
बताया गया कि योगेश मालवी ने राज मालवी की बेटी राधिका से 15 दिन पहले ही कोर्ट मैरिज की थी। इस बात से राधिका का पिता राज और साला बिल्लू नाराज थे कि राधिका ने परिवार की मर्जी के बगैर शादी की है। इस बात को लेकर बेटी को मनाने – समझाने की जगह उन्होंने योगेश को टारगेट बनाया और उसका कत्ल कर दिया। घटना के समय राधिका योगेश के साथ योगेश के घर पर ही थी।
चांदामेटा पुलिस ने घटना पर आरोपी राज मालवी, बिल्लू मालवी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस रिकार्ड के मुताबिक दो साल पहले परासिया पेट्रोल पंप पर एक वकील की हत्या भी कुछ इसी तरह के मामले में कर दी गई थी। जिसमे वकील से लव मैरिज करने वाली युवती के दो भाइयों ने वकील को मौत के घाट उतार दिया था। इस केस में युवती ने ही कोर्ट में अपने भाइयों के खिलाफ गवाही दी थी। कोर्ट ने हत्या के आरोपी दोनों भाइयो को उम्र कैद की सजा दी है।