छिंदवाड़ा रेलवे को बड़ा झटका : भण्डारकुण्ड रेलवे ब्रिज में दरार , छिंदवाड़ा – नागपुर रेल सेवा पर ब्रेक
छिंदवाड़ा - इतवारी नागपुर सहित रीवा - इतवारी ट्रेन कैंसिल , नागपुर - शहडोल आमला से आएगी छिंदवाड़ा
-
छिंदवाड़ा – इतवारी नागपुर ट्रेन बन्द
-
रीवा – इतवारी ट्रेन को सेंट्रल रेलवे ने किया केंसिल
-
शहडोल – ट्रेन नागपुर आमला से डाइवर्ट होकर आएगी छिंदवाड़ा
-
केवल भिमालगोंदी से इतवारी नागपुर तक चलेगी 8119 पैंसेजर ट्रेन
मुकुंद सोनी ♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिंदवाड़ा रेलवे और रेलवे यात्रियों को बड़ा झटका लगा है। छिंदवाड़ा- नागपुर ट्रेक पर भण्डारकुण्ड के पास रेलवे ब्रिज- 94 में दरार आ गई है। इस वजह से रेलवे ने इस ट्रेक पर रेलवे का आवागमन बंद कर दिया है। इस रूट की छिंदवाड़ा – नागपुर इतवारी ट्रेन सहित रीवा- इतवारी नागपुर ट्रेन को रेलवे ने बन्द कर दिया है। केवल शहडोल – नागपुर ट्रेन को आमला होते हुए छिंदवाड़ा आने की अनुमति दी है। इस ब्रिज को बनने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है। तब तक यही हालात रहेंगे। एक साल पहले ही गत मार्च में यह ट्रेक छिंदवाड़ा – नागपुर ट्रेन के साथ शुरू हुआ था।
छिंदवाड़ा से नागपुर ट्रैक पर भण्डारकुण्ड में 20 किमी घाट सेक्शन है। इसके बाद 8 किलोमीटर की सुरंग है। अकेले भंडारकुंड से भिमालगोंदी रेलमार्ग पर ब्रिज नंबर-94 को बनाने में ढाई करोड़ का खर्च आया था। इस ब्रिज के मेंटनेंस में ही अब तक रेलवे साढ़े तीन करोड़ रुपए खर्च कर चुका है लेकिन बढ़ती दरार के चलते अब यह ब्रिज रेलवे मानक से बाहर हो गया है कि इस ब्रिज से अब कोई रेल नही दौड़ सकती है।
खास बात यह है कि छिंदवाड़ा – नागपुर सड़क मार्ग पर हाइवे निर्माण के दौरान रामाकोना के पास गहरा नाला का पुल दरक जाने से करीब आठ साल तक पुराने मार्ग से बमुश्किल आवागमन होता रहा था। हाइवे अथारिटी ने बड़ी मिन्नतों के बाद किसी तरह यह पुल बनवाया था कि अब छिंदवाड़ा – नागपुर के बीच रेल मार्ग पर भण्डारकुण्ड के पास रेलवे का पुल दरक गया है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर मंडल के छिंदवाड़ा – नागपुर ट्रेक पर पुल में दरार होने की खबर पर नागपुर मण्डल रेलवे डी आर एम नमिता त्रिपाठी ने गत 22 अगस्त को ही ब्रिज का निरीक्षण किया था। इसके बाद ही इस रूट की ट्रेनों के संचालन में बदलाव के ये आदेश हुए हैं। रेलवे के अभियंता ने भी पुल का निरीक्षण किया है। बताया गया कि रेलवे इस पुल पर रेल संचालन को लेकर कोई रिस्क नही लेना चाहता है। इस वजह से नया पुल बनाने का प्रस्ताव है। जिसे बनने में एक साल से ज्यादा का समय लग सकता है।
भण्डारकुण्ड रेलवे पुल दरकने से छिंदवाड़ा – नागपुर ट्रेक पर नई आफत आ गई है। यात्रियों को छिंदवाड़ा ; नागपुर के बीच सीधे यात्रा करने के अवसर समाप्त हो गए हैं। छिंदवाड़ा – नागपुर के बीच करीब 11 सौ करोड़ की लागत से आठ साल में पुल – पुलिया ,सुरंग सहित यह ट्रेक बनकर तैयार हुआ था। जिस पर एक साल पहले ही रेल सेवाए शुरू हुई थी।
इस ट्रैक पर छिंदवाड़ा – नागपुर के अलावा रीवा – इतवारी, नागपुर शहडोल ट्रेन भी छिंदवाड़ा होते हुए शुरू की गई थी। इसके अलावा यशवंतपुर एक्सप्रेस, संघमित्रा एक्सप्रेस, अमरावती एक्सप्रेस, सिकन्द्राबाद एक्सप्रेस, तिरुपति एक्सप्रेस, और एर्नाकुलम एक्सप्रेस को भी डाइवर्ट कर छिंदवाड़ा ट्रेक पर लाने की कवायद थी लेकिन पुल में दरार आने से छिंदवाड़ा में रेल सेवा विस्तार भी दरक गया है।
♦यह ट्रेनें रहेंगी डायवर्ट
रेलवे के भण्डारकुण्ड ब्रिज में दरार से नागपुर मण्डल ने नागपुर-शहडोल(11201)एक्सप्रेस को डायवर्ट किया है। यह ट्रेन नागपुर से आमला होकर छिंदवाड़ा आएगी। इसके बाद शहडोल जाएगी। शहडोल-नागपुर(11202) एक्सप्रेस छिंदवाड़ा से आमला होते हुए नागपुर जाएगी।
08266 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन, 08120 छिंदवाड़ा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन, 08265 इतवारी-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन कैंसिल कर दी गई है। वहीं 8119 नैनपुर-छिंदवाड़ा पैसेंजर ट्रेन भिमालगोंदी से इतवारी तक चलाई जाएगी।