
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा – तामिया मार्ग पर शनिवार की शाम करीब 6 बजे एक तेज गति डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को रौंद डाला घटना में एक महिला और उसकी दो साल की मासूम बेटी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है पति और चार साल का पुत्र घायल है ।घटना के बाद डंपर के चालक – परिचालक मौके से फरार हो गए पुलिस में मौके पर पहुंचकर घायल पिता – पुत्र को उपचार के लिए एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा भेजा है
जानकारी के अनुसार पाला चौरई निवासी दीपक धुर्वे अपनी पत्नी 26 वर्षीय कृष्णा और दो मासूम दो साल की पुत्री परी और चार साल के पुत्र तेजस को साथ लेकर बाइक से कृष्णा के मायके तामिया के गांव लहगडुआ जा रहा था कि मार्ग पर तेजी से आ रहे डंपर ने अनकाबाड़ी के पास टक्कर मार दी जिससे दम्पप्ति डंपर की चपेट में आ गई अत्यधिक चोट लगने से घटना स्थल पर ही कृष्णा और उसकी दो साल की मासूम परी की मौत हो गई घटना में दीपक और तेजस भी घायल हो गया जिन्हें उपचार के लिए छिन्दवाड़ा जिला चिकित्सालय लाया गया है
बताया गया कि घटना के बाद डंपर चालक – परिचालक मौके पर वाहन छोड़कर फरार हो गए घटना के बाद मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी सूचना पर न्यूटन चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया और मृतको के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए तामिया अस्पताल भिजवाया हैं पुलिस ने डंपर जब्त कर चालक – परिचालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है