जेईई मेन 2023 : छिन्दवाड़ा ट्राइबल के 11 छात्र – छात्राओं ने गाड़े सफलता के झंडे
अकेले सिंगारदीप एकलव्य विद्यालय बिछुआ के 8 विद्यार्थी

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा ट्राइबल के स्कूलों के 11 छात्र – छात्राओं ने देश में सबसे कठिन मानी जाने वाली जेईई परीक्षा क्वालिफाई की है छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर उन्होंने यह मिसाल कायम कर ना केवल अपने स्कूल सहित विभाग बल्कि छिन्दवाड़ा जिले का नाम भी गौरान्वित किया है । खास बात यह भी है कि इन छात्र – छात्राओं ने बिना किसी कोचिंग के यह कामयाबी हासिल की है। इनमें से आठ छात्र – छात्राएं तो एक ही स्कूल एकलव्य विद्यालय सिंगारदीप बिछुआ के है इस स्कूल के 6 छात्र और 2 छात्रा को जेईई परीक्षा में बड़ी सफलता मिली है
जेईई क्वालिफाई करने वाले छात्र जनजातीय कार्य विभाग छिन्दवाड़ा के सिंगारदीप एकलव्य विद्यालय, शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, मॉडल उच्चतर माध्यमिक और उत्कृष्ट विद्यालय के हैं। विद्यार्थियों ने स्कूल के ही छात्रावास में रहकर पढ़ाई की है स्कूल में शिक्षकों की मार्ग दर्शन और अपनी कड़ी मेहनत के दम पर वे इस मुकाम पर पहुंचे हैं।
जेईई, आईआईटी संस्थानों में एडमिशन का पहला पड़ाव है। इसमें अच्छी रैंकिंग वाले छात्र एडवांस परीक्षा के लिए क्वालिफाई करते हैं जिसके जरिये आईआईटी में एडमिशन मिलता है। परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थी महीनों कोचिंग और ट्यूशन करते हैं और छिन्दवाड़ा के बाहर महानगरों की भी दौड़ लगाते हैं किन्तु छिंदवाड़ा के इन छात्रों ने इसके बिना ही परीक्षा में सफलता हासिल की है।
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त सत्येन्द्र सिंह मरकाम ने बताया कि क्वालिफाई करने वाले छात्रों में एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय सिंगारदीप बिछुआ के तरुण कुमार अहिके, अखिलेश कोकोडिया, श्याम उईके, पवन भारती, मंगल सिंह उईके, गुंजा, दीपिका भलावी और जयदेव उईके शामिल हैं। इनके अलावा शासकीय कन्या शिक्षा परिसर छिंदवाड़ा की रीतू, नंदलाल सूद शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय जुन्नारदेव के वेदव्यास आम्रवंशी और शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हर्रई के छात्र आशीष चिचलवार भी परीक्षा में सफल हुए हैं।