छिन्दवाड़ा के पी जी कालेज में अचानक बंद हुए स्ट्रांग रूम के सी सी टी वी कैमरे, कालेज के पास गिरी आकाशीय बिजली
खबर लगते ही तत्काल पहुंचे अफसर, दुरस्त कराए कैमरे
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के पी जी कालेज में बने इलेक्शन स्ट्रांग रूम के खुलने पर जून को कांग्रेस या भाजपा किस पर बिजली गिरेगी। यह तो अभी तय नही है मगर इससे पहले अचानक ही रविवार की दोपहर मौसम में आए बदलाव के चलते बारिश के दौरान बिजली गिर गई हैं। बिजली गिरने से स्ट्रांग रूम में लगे सी सी टी वी कैमरों ने काम करना बंद कर दिया था। सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात अफसरों को जब अचानक ही बाहर लगे स्क्रीन पर अंदर का नजारा दिखना बंद हो गया तो वे हड़बड़ा गए और अफसरों को खबर दी। तत्काल ही अफसर पी जी कालेज पहुंचे तो पता चला कि पी जी कालेज के पास आकाशीय बिजली की तेज कड़क के चलते सात विधानसभा क्षेत्र के सात स्ट्रांग रूम में से छिन्दवाड़ा, परासिया और जुन्नारदेव के स्ट्रांग रूम के कैमरे काम नही कर रहे हैं। स्ट्रांग रूम के बाहर लगे स्क्रीन पर कुछ नजर नही आ रहा था।
अफसरों ने तत्काल ही सी सी टी वी कंट्रोल रूम का रुख किया और तकनीशियन की मदद से कैमरे चालू करवाए। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए डी एम के सी बोपचे ने बताया कि आकाशीय बिजली से कैमरे प्रभावित हो गए थे जिन्हें ठीक करवा दिया गया हैं। घटना दोपहर करीब ढाई बजे की है। कैमरे करीब 45 मिनिट बंन्द रहे और फिर चालू हुए। इस बीच खबर लगने पर कांग्रेस – भाजपा के पदाधिकारी भी पी जी कालेज पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
पी जी कालेज के स्ट्रांग रूम में छिन्दवाड़ा लोकसभा चुनाव में ईवीएम में कैद जनमत है। यहां लोकसभा क्षेत्र के साथ विधानसभा के लिए सात स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। जिनके अंदर ईवीएम रखी है। बाहर दरवाजे सील है। अंदर और बाहर सी सी टी वी कैमरों से निगरानी की जा रही है। स्ट्रांग रूम में 24 घंटे थ्री लेयर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था है। जिसमे सी सी एफ़ से लेकर जिला पुलिस बल के अफसर तैनात हैं। 19 अप्रैल को मतदान के बाद से स्ट्रांग रूम में जनमत कैद है। 4 जून को मतगणना होना है।
ई.व्ही.एम. मशीनें पूर्णत सुरक्षित- कलेक्टर
इस मामले में कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह ने बताया कि छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र में मतदान उपरांत स्ट्रॉन्ग रूम में रखी हुई ई.व्ही.एम. मशीनें पूर्णत सुरक्षित हैं। स्ट्रॉन्ग रूम की आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए तड़ित चालक पूर्व से ही पर्याप्त संख्या में लगाए गए हैं। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार स्ट्रॉन्ग रूम की तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था सतत की जा रही है।
कल दिनांक 12 मई 2024 को दोपहर लगभग 2:30 बजे आकाशीय बिजली कड़कने के कारण तीन विधानसभा क्षेत्रों – परासिया, जुन्नारदेव एवं छिंदवाड़ा विधानसभाओं के स्ट्रॉन्ग रूम के लिए लगाये गये डिस्प्ले स्क्रीन हाई वोल्टेज के कारण कुछ समय के लिए बंद हो गए थे, जिन्हें तत्काल ही उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अतिरिक्त कलेक्टर की देखरेख में ठीक कर दिया गया था। हाई वोल्टेज के कारण सी.सी.टी.व्ही. रिकॉर्डिंग में कोई व्यवधान उत्पन्न नहीं हुआ है। रिकॉर्डिंग की व्यवस्था भी दो स्तरीय कंट्रोल रूम में पूर्व से ही की जा रही है। व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए एक बड़ा टीवी स्क्रीन जिसमें सातों विधानसभाओं के स्क्रीन प्रदर्शित होंगे लगवा दिया गया है तथा सभी विद्युत कनेक्शन में स्टेबलाइजर की व्यवस्था भी कर दी गई है।