छिन्दवाड़ा में उमरेठ के पास पलटी बुलेरो, तेज गति में खाई चार पलटी, तीन महिलाओं की मौत, दो बच्चे सहित 13 लोग घायल
बैतूल के पाथाखेड़ा से नवविवाहित बेटी को लाने रामकोना जा रहा था परिवार

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
रविवार की रात करीब 9 बजे छिन्दवाड़ा के उमरेठ क्षेत्र में वेकोलि की मोआरी कोयला खदान के निकट सियालघोघरी में एक बोलेरो जीप के पलटने से तीन महिलाओं की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है। घटना में दो बच्चे सहित 13 लोग घायल है। घायलो को उपचार के लिए परासिया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बुलेरो में बैतूल जिले के पाथाखेड़ा का निवासी परिवार सवार था जो रामकोना में बेटी के विवाह के बाद वर पक्ष के यहां पार्टी में शामिल होने के साथ ही उसे लेने जा रहा था।
जानकारी के अनुसार पाथाखेड़ा से बुलेरो जीप क्रमांक एम पी 05 – बी 0553 से परिवार के 15 सदस्य छिन्दवाड़ा के रामाकोन आ रहे थे कि उमरेठ के पास यह हादसा हो गया। बुलेरो की गति इतनी तेज थी कि चालक ने नियंत्रण खो दिया और जीप चार पलटी खाकर सड़क किनारे खंती में गिर गई। घटना में तीन महिलाओं हीरामणि , सुशीला सोनकर और इंदुमती टांडेकर की घटना स्थल पर ही मौत हो गई है।घटना में ड्राइवर सहित 13 लोग घायल है। घायलो में दो बच्चे भी है।
घटना की जानकारी लगने पर परासिया पुलिस मौके पर पहुंची और घायलो को एम्बुलेंस से परासिया अस्पताल पहुंचाया। परासिया से चार गंभीर घायलों को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घायलो के नाम ऋषभ, काव्या, हीरू वर्मा, बाली, ममता, सुभाष, तरुण, हरीश, रघुवीर, रोहित बताए गए हैं। सभी एक ही परिवार के है जो बुलेरो से रामकोना जा रहे थे।अस्पताल में पूर्व विधायक ताराचंद बावरिया तहसीलदार परासिया और टीआई ज्योतिन मसराम, एसआई नरेंद्र तिवारी, वीरेंद्र पाल और स्टाफ पहुंचा था। अस्पताल में सभी घायलों का त्वरित उपचार कर गंभीर घायलों को छिंदवाड़ा रिफर किया गया है।
बताया गया कि मोआरी कोयला खदान के सामने मोड़ पर गोलाई है। यहां बुलेरो का चालक तेज गति के कारण वाहन पर नियंत्रण नही रख पाया और बुलेरो पलट गई। पलटने के बाद बुलेरो चार पलटी खाई जिससे बुलेरो में सवार किसी के भी सुरक्षित होने की संभावना नही रह गई थी। उमरेठ पुलिस ने चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है। छिन्दवाड़ा में तीन दिन में यह दूसरा बड़ा हादसा है। इसके पूर्व रिंग रोड पर काराबोह के पास हाइवा और पिकउप की भिड़ंत में महाराष्ट्र के तीन युवकों की मौत हो गई थी।