पति की प्रताड़ना से तंग नवविवाहिता ने लगाई फांसी, शव के साथ परिजनों ने एस पी कार्यालय में किया प्रदर्शन
मामला छिन्दवाड़ा के जमहोडी गांव का , मुस्लिम समाज की है मृतिका
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
पति की रोज – रोज की प्रताड़ना से तंग एक मुस्लिम नव विवाहिता ने फांसी लगा ली। घटना से आक्रोशित मृतिका के परिजनों ने मृतिका का शव लेकर एस पी कार्यालय में धरना – प्रदर्शन कर उसके पति के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी है। परिजनों का कहना था कि यह आत्महत्या नही बल्कि दहेज हत्या का मामला है। प्रकरण में एस पी मनोज खत्री ने थाना प्रभारी कुंडीपुरा मनोज बघेल को मामले की जांच के आदेश दिए हैं।
छिन्दवाड़ा – नरसिंहपुर मार्ग पर बनगांव के पास जमहोडी में रहने वाली शीरीन अली पति एजाज अली ने रविवार की देर रात अपने घर मे फांसी लगा ली। दो साल पहले ही दमुआ निवासी शीरीन का निकाह एजाज अली से हुआ था। दोनों का एक साल का मासूम बेटा भी है। एजाज पर ससुराल वालों का आरोप है कि वह बाइक और रुपयों की मांग को लेकर शीरीन के साथ मार – पीट करता था। आए दिन के विवाद से शीरीन तंग थी। उसने अपने परिजनों को एजाज के दुर्व्यवहार की शिकायत की थी।। शीरीन के माता – पिता इसलिए चुप थे कि दामाद सुधर जाएगा। उन्हें कल्पना भी नही थी कि बेटी इतनी अधिक प्रताड़ित है कि आत्महत्या जैसा घातक कदम उठा लेगी।
रात करीब तीन बजे शीरीन के परिजनों को यह खबर मिली कि उसने फांसी लगा ली है। उसका शव कमरे में सीलिंग फेन पर रस्सी से लटका है। सूचना पुलिस को नही दी गई बल्कि उसका शव फंदे से उतारकर सुबह जिला अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम के बाद शीरीन के परिजन एम्बुलेंस में शव लेकर एस पी कार्यालय धरम टेकड़ी पहुंच गए। जहां उन्होंने दामाद एजाज अली की हरकतों की शिकायत की साथ ही यह भी बताया कि एजाज के किसी अन्य महिला के साथ संबंध थे। इस वजह से वह शीरीन को प्रताड़ित करता था।
थाना प्रभारी मनोज बघेल ने एस पी कार्यालय पहुंचकर परिजनों को कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया। इसके बाद ही परिजन शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए। इस मामले ने एक बार फिर प्रमाणित कर दिया है कि दहेज के दानव समाज मे अब भी कायम है। जो बेटियों को निगल रहा है। पुलिस को सख्त एक्शन में आना होगा वरना परिवार परामर्श केंद्र के चक्कर मे चक्कर काटते – काटते इस तरह के अपराधों का ग्राफ बढ़ने लगेगा।