पूर्व सी एम कमलनाथ का भाजपा पर पलटवार : छिन्दवाड़ा को रणभूमि बना रही भाजपा, नेताओ को डराया – धमकाया जा रहा
अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह के बाद निगम महापौर विक्रम अहके ने भी छोड़ा कांग्रेस का साथ
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में भाजपा की घेराबन्दी और एक के बाद एक कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के भाजपा की सदस्यता लेने से कांग्रेस को झटके पर झटके लग रहे हैं। पिछले दो दिनों में कांग्रेस के दो आदिवासी नेता अमरवाड़ा विधायक कमलेश शाह और नगर निगम छिन्दवाड़ा के महापौर विक्रम अहके ने भी पार्टी छोड़ भाजपा का दामन थाम लिया है।लग रहा है कि डेमेज कंट्रोल के कोई प्रयास कांग्रेस में नही है। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि मैं 45 वर्ष से छिंदवाड़ा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाड़ा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है।
भाजपा इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहती है। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है।
छिंदवाड़ा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बड़े गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाड़ा के ऊपर आक्रमण कर रहे हैं, उनको करारा जवाब देगी। हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाड़ा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का उचित दंड दिया है। छिंदवाड़ा अपने सम्मान से कोई गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढ़ता रहेगा।
सांसद नकुलनाथ बोले पिता की तरह मैं भी अपनी जवानी छिन्दवाड़ा को समर्पित करूंगा ..
इधर संसदीय क्षेत्र में प्रचार में जुटे सांसद नकुलनाथ ने परासिया के गांवो में जनसभा में कहा कि मैं अपनी जवानी और जीवन छिन्दवाड़ा के विकास में समर्पित करता हूं। मेरे पिता। कमलनाथ ने छिन्दवाड़ा जिले के विकास और समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिये अपनी जवानी समर्पित कर दी। मेरे संसदीय क्षेत्र के गणमान्य व जागरूक जनता को मैं इस मंच से वचन देता हूं कि मैं भी अपनी जवानी और जीवन छिन्दवाड़ा के विकास और जनता के कल्याण के लिये समर्पित करता हूं।
सांसद नकुलनाथ ने सोमवार को परासिया विधानसभा क्षेत्र के भमोड़ी, देवरी और बटकाखापा के बोरपानी, अतरिया ग्राम में आयोजित जनसभा में यह बात कही। उन्होंने कहा कि जो लोग गाल बजा-बजाकर कह रहे हैं कि बीते 44 वर्षों में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और मैंने अपने पांच वर्ष के कार्यकाल में क्या किया तो इसका जवाब और पूरा रिकॉर्ड मेरे पास है। मैंने और मेरे पिता कमलनाथ ने जिले की जनता के प्यार और आशीर्वाद से क्या कुछ किया है। इसका लेखाजोखा तो आप लोगों की आंखों ने देखा है, दिल में है और दिमाग में भी समाया हुआ हैं। सवाल वे लोग उठा रहे हैं जिनकी प्रदेश में 20 वर्ष और केन्द्र में 10 वर्ष से सरकार हैं।
भाजपा बताए कि छिन्दवाड़ा के लिए क्या किया..
सांसद नकुलनाथ ने भाजपा को घेरते हुए कहा कि ये लोग बतायें कि इन्होंने आज तक छिन्दवाड़ा के लिये क्या किया है और क्या दिया है। मेरे संसदीय क्षेत्र की जनता को गुमराह करने और बरगालने के लिये भाजपा आयातित नेताओं का सहारा लेकर जिले की राजनीतिक फिजा को प्रत्येक चुनाव से पहले बिगाड़ने का प्रयास करती है। इनके केन्द्र और राज्य स्तर के मंत्री हर चुनाव में हमारे जिले में आकर माइक के लाल बन जाते हैं और खूब गाल बजाते हैं, लेकिन क्या ये लोग कोई सौगात देते हैं। इसका जवाब भाजपा के पास नहीं हैं, क्योंकि भाजपा ने हमारे जिले को कुछ दिया नहीं बल्कि छीना है। युवाओं से रोजगार, किसानों से उनका अधिकार, माताओं-बहनों से उनकी सुरक्षा का अधिकार भाजपा ने छीना है।
सांसद नकुलनाथ बोले कि कोराना संक्रमण काल में कोई नहीं आया। भाजपा केन्द्रीय और राज्य मंत्री भी दुबके हुये थे। देश में छिन्दवाड़ा ही एक ऐसा जिला रहा जहां कभी ऑक्सीजन, फैबिफ्ल्यू जैसी आवश्यक दवाइयों की कभी कमी नहीं हुई। जनता के प्यार और आशीर्वाद के बल पर मैंने और कमलनाथ जी ने निरंतर ऑक्सीजन की सप्लाई जारी रखी और आवश्यक दवाइयों की आपूर्ति भी निरंतर मिलती रही साथियों तब कोई चुनाव नहीं था ना ही राजनीतिक लाभ का कोई ध्येय नहीं था। यह तो हमारी और आपकी जिम्मेदारी थी, क्योंकि संकट हमारे परिवार पर आया था और परिवार का प्रत्येक सदस्य परेशान था। जब छिन्दवाड़ा-पांढुर्ना परिवार की बात हो तो मैं और कमलनाथ जी शांत कैसे रह सकते थे। आप भाजपा के लोगों से पूछना उन्होंने अपनी सरकार के 20 वर्ष में छिन्दवाड़ा को क्या दिया। जब भाजपा के लोग आये तो उनसे यह सवाल अवश्य पूछना। मैंने और कमलनाथ जी ने दो नेशनल हाइवे, साढ़े छह हजार किमी लम्बी ग्रामीण सड़कें, विभिन्न स्किल सेन्टर, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी व मेडिकल कॉलेज से लेकर अनेकों को सौगाते दी जिससे गिनाना संभव नहीं है और मैं गिनवाना भी नहीं चाहता।
कमलनाथ व्यक्ति नही व्यक्तित्व है..
जनसभाओं को पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन और परासिया विधायक सोहन वाल्मीकि ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी व्यक्ति नहीं व्यक्तितत्व है जिनके नाम से छिन्दवाड़ा जाना जाता है। आप लोगों के प्यार और विश्वास वे इस कदर ऋणी है कि भोपाल में अपने मुख्यमंत्रीत्व कार्यालय में किसी भी योजना पर तपाक से कहते थे क्या ये छिन्दवाड़ा में हो सकता है। आप लोगों के पास भी एक वीडियो पहुंचा होगा जिसमें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कमलनाथ जी पर सारी योजनायें छिन्दवाड़ा ले जाने का आरोप लगाया था। साथियों 44 वर्षों तक कोई नेता इस तरह सेवा नहीं करता और मैंने यह भी नहीं दिखा कि देश ही नहीं विदेश में भी जाने पर छिन्दवाड़ा का नाम लिया जाये तो लोग कहते हैं कमलनाथ जी वाला छिन्दवाड़ा। उन्होंने अतीत पर प्रकाश डालते हुये कहा कि वर्ष 2004 में भी कांग्रेस के साथ कमोबेश यही स्थिति निर्मित हुई थी, लेकिन तब भी कांग्रेस की सरकार बनी और कमलनाथ जी केन्द्रीय मंत्री बनें और उन्होंने जिले के विकास के लिये अनेकों कार्य कराये।
मैं आप लोगों से सिर्फ यही कहना चाहता हूं कि 19 अप्रैल को आप पंजे की बटन दबाकर नकुलनाथ जी को विजयी बनायें, वे भी केन्द्र में मंत्री होंगे और जिले का विकास पुन: रफ्तार पकड़ेगा।
आज का दौरा …
2 अप्रैल को पूर्व सीएम कमलनाथ का प्रात: 10 बजे तिगांव प्रात: 11 बजे अम्बाड़ा पांढुर्ना में जनसभा करेंगे। पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन एवं सांसद नकुलनाथ प्रात: 10.30 बजे बड़ोसा , प्रात: 11.45 बजे सामरबोह बिछुआ में जमसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर 3 बजे दमुआ माल उमरेठ दोपहर 4 बजे कामठी मोहखेड़ के कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे।