जी एस टी अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भड़के गांधी गंज के व्यापारी
टेक्स पेयर परेशान, बिना टेक्स कारोबार करने वाले व्यापारियों को सरंक्षण
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
जी एस टी वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों की कार्यप्रणाली शहर के प्रमुख व्यावसायिक केंद्र गांधी गंज के व्यापारियों के लिए नासूर बन गई है। अधिकारी व्यापारियों को छोटी – छोटी बातों पर नोटिस भेज रहे हैं। व्यापारी अपना व्यापार छोड़ – छोड़ कर समस्या के समाधान में उलझ रहा है। व्यापारी जब जी एस टी कार्यालय जाता है तो अधिकारी मिलते नही है और मिल गए तो समस्या का समाधान करते नही है। अधिकारियों का इंटरेस्ट नोटिस देकर पेनाल्टी वसूलने और आउटसोर्सिंग करने का नजर आता है।
व्यापारियों की परेशानी को लेकर कांग्रेस के उद्योग एंव व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजकुमार अग्रवाल , जिला अध्यक्ष केशव साहू सहित गांधी गंज के व्यापारियों ने जी एस टी कमिश्नर प्रह्लाद पांडेय से शिव नगर कालोनी स्थित जी एस टी भवन पहुंचकर मुलाकात की और व्यापारियों की समस्या के साथ ही अनावश्यक परेशान किए जाने का मुद्दा रखा है
प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष केशव साहू ने कहा कि जी .एस.टी. लाईसेंस धारी व्यापारियों को नियम विरुद्ध भ्रांति फैलाकर परेशान किया जा रहा है। . जब से व्यापारियों ने जी.एस.टी. लाइसेंस लिया है तब से लेकर आज तक व्यापारियों को विभाग के अधिकारियों और कर्मचारी वेबजाह भ्रमित कर परेशान कर रहे हैं।जबकि जिन व्यापारियों ने आज तक जी.एस.टी. का लाईसेंस नहीं लिया है। वे फर्जी बिलिंग कर जी.एस.टी. की करोड़ों रुपये की टेक्स चोरी इन अधिकारियों और कर्मचारियों के संरक्षण में खुलेआम कर रहे है।
विभाग द्वारा व्यापारियों के प्रतिष्ठान व्यावसाय स्थल पर न होने , दुकान में ताला बंद मिलने व्यवसाय स्थल बदलने जैसी छोटी छोटी गलतियों पर लाईसेंस निरस्त करने की कार्यवाही की जा रही है, जो न्याय संगत नहीं है।
जाँच के नाम पर अधिकारियों द्वारा व्यापारियों को परेशान जा रहा है जिससे व्यवसायी वर्ग आक्रोशित है। प्रकोष्ठ ने कमिश्नर से सौहार्दपूर्ण चर्चा कर कार्यप्रणाली सुधारने की चेतावनी दी है। प्रकोष्ठ ने यह भी कहा कि विभाग व्यापरियों की मदद करे यदि चूक हो रही है तो सही मार्ग दर्शन कर उसे ठीक करे। व्यापारी सरकार को करोड़ो का टेक्स देते हैं कार्रवाई करना ही है तो ऐसे व्यापारियों पर करे जो जी एस टी के दायरे में होने के बावजूद बिना जी एस के कारोबार कर करोड़ो की टेक्स चोरी कर रहे हैं। यहां तो विभाग टेक्स पेयर को ही परेशान करने पर तुला हुआ है।
प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजकुमार अग्रवाल और जिला अध्यक्ष केशव साहू ने कहा कि यदि विभाग ने अपनी कार्य प्रणाली नही सुधारी तो अगले समय जी एस टी कार्यालय के समक्ष गांधी गंज के समस्त जी एस टी धारी व्यापारी धरना आंदोलन करेंगे जिसकी जवाबदारी विभाग की होगी।
इस अवसर पर प्रतिनिधि मंडल में कांग्रेस उघोग एवं व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव राजकुमार अग्रवाल और ज़िला अध्यक्ष केशव साहू के साथ गांधी गंज व्यापारी मंडल के अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, सचिव अशोक संचेती,कलीराम साहू दुर्गा प्रसाद साहू,रमेश कुमार साहू, नरबदा प्रसाद साहू ,जितेश अग्रवाल ,सुभाष सुखेजा, गणेश प्रसाद साहू, करण शाह, अंकित अग्रवाल, सुमित जयसवाल सहित व्यापारी मण्डल के सदस्य मौजूद थे।