छिंदवाड़ा के चांदामेटा में पति के मर्डर से आहत पत्नी ने लगा ली फांसी, बाथरूम में मिला शव, पुलिस कर रही जांच
विवाह के बाद ससुर और साले ने राधिका के पति को दे दी थी मौत
♦छिंदवाड़ा मध्यप्रदेश –
पति के मर्डर से आहत पत्नी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मामला छिंदवाड़ा जिले के चांदामेटा का है। एक माह पहले यहां 26 साल के योगेश मालवी की उसके ससुर राज मालवी और साले बिल्लू मालवी ने चाकू घोंपकर हत्या कर दी थी। दोनों जेल में थे कि 16 अक्टूम्बर की शाम को योगेश की 22 वर्षीय पत्नी राधिका मालवी ने अपने ही घर मे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। राधिका का शव योगेश के घर के बाथरूम में साड़ी से बने फांसी के फंदे पर लटका पाया गया है। चांदामेटा पुलिस मर्ग कायम कर जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार योगेश मालवी और राधिका मालवी चांदामेटा के बढ़िया लाइन में रहते थे। दोनों ने प्रेम विवाह किया था। विवाह के 15 दिन बाद राधिका के पिता राज मालवी और साले बिल्लू मालवी ने योगेश को घर से बाहर बुलाकर योगेश को मौत के घाट उतार दिया था। पति की इस तरह मौत ने राधिका डिप्रेशन में थी। वह अपने ससुराल में ही रह रही थी कि 16 अक्टूम्बर की शाम अचानक यह खबर आ गई कि राधिका ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।
योगेश मालवी ने राज मालवी की बेटी राधिका से अगस्त माह में ही प्रेम विवाह किया था। इस बात से राधिका का पिता राज और साला बिल्लू नाराज थे। दोनो ने योगेश का कत्ल कर दिया था। चांदामेटा पुलिस ने घटना पर आरोपी राज मालवी, बिल्लू मालवी के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया था कि बुधवार को राधिका ने भी पति वियोग में दुनिया को अलविदा कह दिया।