सड़क हादसों का शहर छिन्दवाड़ा ,एक्शन में आर टी ओ और ट्राफिक पुलिस
जेल तिराहा पर ट्रैफिक रोककर चेकिंग और उलंघन पर काटे चालान

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
आर टी ओ और यातायात पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर मोटर व्हीकल एक्ट उलंघन पर वाहन चालकों पर जमकर जुर्माना ठोंका है। यह कार्रवाई छिन्दवाड़ा सिटी में जेल तिराहे पर की गई है। कार्रवाई के दौरान दोनों विभागों के अधिकारी और स्टाफ ने सड़क पर मौजूद रहकर वाहन चालकों को ना केवल परिवहन और यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किया बल्कि उलंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई की है।इस कार्रवाई में एक ही दिन में 67 हजार रूपए का जुर्माना वसूला गया है।इनमे परिवहन नियमो के उलंघन 59 हजार और यातायात नियमो के उलंघन पर 8 हजार रुपया का जुर्माना किया गया है।
छिन्दवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ प्रदेश में सर्वधिक है हर साल जिले में करीब चार सौ लोगो की जान सड़क दुर्घटना में चली जाती है। इस स्थिति पर जिले की सड़क सुरक्षा समीति सहित पुलिस मुख्यालय ने भी चिंता जताई है। हाल ही में छिन्दवाड़ा बैठक लेने आए जबलपुर पुलिस रेंज के आई जी उमेश जोगा ने भी यह मुद्दा उठाया था और ट्राफिक पुलिस की एक विशेष कार्यशाला भी ली थी।जिसमे लोगों को यातायात नियमो के प्रति जागरूक करने और सख्त कार्रवाई के लिए कहा गया था वही जिला सड़क सुरक्षा समीति की बैठक में भी कलेक्टर शीतला पटले ने यातायात और परिवहन नियमो के पालन के साथ ही ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर तकनीकी सुधार के आदेश दिए थे।
दूसरी बड़ी बात यह है कि छिन्दवाड़ा जिले में वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है वाहनों के मामले में प्रदेश में इंदौर ,ग्वालियर , जबलपुर और भोपाल के बाद छिन्दवाड़ा सबसे ज्यादा वाहनों वाला जिला बन चुका है किंतू लोगो मे नियमो के प्रति जागरूकता ना होना भी दुर्घटनाओं का कारण बन रहा है।
इस संबंध में आर टी ओ मनोज तेहनगुरिया ने बताया कि जिले में परिवहन नियमो के उलंघन पर लगेज और सवारी वाहनों की चेकिंग के सघन अभियान जारी है। आर टी ओ उड़न दस्ता भी जिले के मुख्य मार्गो पर सक्रिय हैं। यातायात डी एस पी रामेश्वर प्रसाद चौबे ने बताया कि शहर के तिराहों – चौराहों पर यातायात चेकिंग अभियान चलाकर लोगो को हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट बांधने, शराब पीकर ड्रायविंग ना करने , वहां के कागजात और ड्रायविंग लायसेंस साथ रखने की हिदायतें दी जा रही है साथ ही उलंघन पाए जाने पर चालानी कार्रवाई चल रही है।
बुधवार को शहर के जेल तिराहा पर संयुक्त अभियान चलाकर बड़ी संख्या में वाहन चालको पर कार्रवाई कर जुर्माना ठोंका गया है। इस कार्रवाई में आर टी ओ ने 59 हजार और यातायात पुलिस ने आठ हजार का समन शुल्क वसूला है और दर्ज्ज भर से ज्यादा वाहन जब्त भी किए है।