छिन्दवाड़ा में धर्मांतरण: हिन्दू महिला को बना रहे थे ईसाई, तीन आरोपियों पर मामला दर्ज
महिला की शिकायत पर देहात थाना पुलिस की कार्रवाई

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा की देहात थाना पुलिस ने धर्मांतरण की शिकायत पर शहर के ई एल सी चर्च कंपाउंड निवासी तीन लोगों के विरुद्ध मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम में अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।
तीनो मिलकर एक हिन्दू महिला को ईसाई बनाने के लिए दवाब बना रहे थे महिला के मना करने पर भी जब वे नही माने तब महिला देहात थाना पहुंच गई और लिखित शिकायत पेश की कि तीनों मुझ पर धर्म परिवर्तन के लिए जबरदस्ती करने पर तुले हुए हैं।
चर्च कंपाउंड कन्वर्ट ईसाइयों की कालोनी है। यहां ई एल सी चर्च और ई एल सी का आफिस भी है। ई एल सी विदेशी फंडिंग मामले में विवादित और सरकारी जांच में फंसी है। छिन्दवाड़ा में धर्मांतरण एक बड़ा मुद्दा है लेकिन सरकार गंभीरता से जांच नही करा पा रही हैं। जांच हो जाए तो छिन्दवाड़ा के शहरों से लेकर गांव तक सक्रिय रैकेट का खुलासा हो सकता है।
इस मामले में शिकायते तो बहुत है लेकिन कार्रवाई नही होती है। शहर में यह पहला मौका है जब देहात थाना पुलिस ने धर्मांतरण के खिलाफ अपराध दर्ज कर धर्मान्तरण करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है।
देहात थाना टी आई जी एस उइके ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्राम लोहारढाना की निवासी महिला सृजन श्री वास्तव एस बी आई इंश्योरेंस में कार्य करती है महिला को इंश्योरेंस में ही कार्य करने वाले जॉय हैमिल्टन , ओसिन नायडू और जिला अस्पताल में नर्स नीता मैथ्यू ने प्रलोभन देकर ईसाई धर्म अपनाने का दवाब बनाया था। तीनो हिन्दू महिला को ईसाई बनने के परेशान करते थे।
इस मामले में हिन्दू सेना के कार्यकर्ताओं ने एक दिन पहले थाना आकर नामजद शिकायत भी की थी । महिला ने थाना आकर बयान भी दिया था। इस आधार पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ भादवि की धारा 109 के साथ ही मध्यप्रदेश धर्म स्वतंत्रता अधिनियम की धारा 3 ,4 में अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।