छिन्दवाड़ा तहसील में रिश्वतखोर पटवारी, लोकायुक्त ने पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रेप
जमीन के सीमकन के लिए ग्रामीण से मांगे थे पांच हजार

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा तहसील में मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त के दल ने एक रिश्वतखोर पटवारी को पांच हजार रुपया की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों ट्रेप किया है।पटवारी ने जमीन के सीमाकन के लिए एक आवेदक से पांच हजार रुपया मांगे थे।
इस पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने के लिए जबलपुर लोकायुक्त का दल पूरी तैयारी के साथ छिन्दवाड़ा आया था और अपने मिशन में कामयाब रहा।
लोकायुक्त के निरीक्षक स्वप्निलदास ने बताया कि गत 8 जून को छिन्दवाड़ा तहसील के ग्राम राजाखोह के निवासी अनिल सराठे ने जबलपुर कार्यालय में मय प्रमाण के शिकायत की थी कि तहसील कार्यालय में पदस्थ पटवारी सुशील सराठे सीमांकन के लिए 5 हजार रुपया रिश्वत मांग रहा है। सीमांकन के लिए वह पटवारी के चक्कर काटकर त्रस्त हो चुका है किंतु बिना रुपया लिए वह कार्य करने को तैयार नही है।
लोकयक्त के समक्ष 5 हजार की डिमांड की आवेदक अनिल सरेयाम ने रिकार्डिंग भी पेश की फिर क्या था लोकायुक्त के दल ने पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने का ताना – बाना बुना और मंगलवार को दोपहर करीब एक बजे तहसील छिन्दवाड़ा में दस्तक दे दी।
लोकायुक्त ने अनिल सरयाम को 5 हजार रुपया नगद लेकर पटवारी सुशील सराठे के पास भेजा था जैसे ही पटवारी ने नगद रुपया अपने हाथ मे लिए तत्काल ही लोकायुक्त ने पटवारी को ट्रेप कर लिया। तत्काल ही पटवारी के हाथ धुलाए गए तो नोट में लगे पावडर से उसके हाथ गुलाबी हो गए।लोकायुक्त ने पटवारी के पास से रुपया जब्त कर उसके विरूद्ध भ्रष्टाचार निरोधी अधिनियम में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है
ट्रेप दल में लोकायुक्त दल के प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास,निरीक्षक मंजू किरण तिर्की, निरक्षक भूपेंद्र दीवान,आरक्षक जावेद खान ,अतुल श्रीवास्तव, विजय बिष्ठ,लक्ष्मी रजक,सुरेंद्र राजपूत शामिल थे ।