छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के सौंसर के बाजार चौक में स्थित इंडेन गैस एजेंसी में लूट का मामला फर्जी निकला है दरअसल यहां जांच में वह मैनेजर ही लुटेरा निकला है जिसने सुबह सौसर थाना में लूट की रिपोर्ट दर्ज कराई थी मामला 7 लाख 71 हजार नगद रकम का था पुलिस ने एजेंसी कार्यालय की जांच के बाद जब मैनेजर अष्विन वाल्मीकि के बयान लिए तो उसके बयानों में जरा भी सच्चाई नजर नही आई तब पुलिस ने जाँच का शिकंजा मैनेजर पर ही शिकंजा कसा तो पुरी पोल खुल गई अब पुलिस ने मैनेजर के खिलाफ ही धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है
घटना की खबर लगते ही पुलिस सख्ते में आ गई थी रिपोर्ट के बाद पुलिस ने सौसर बाजार चौक के सी सी टी वी कैमरे खंगाल डाले लेकिन कुछ भी सस्पेक्ट नही मिला था एस पी विनायक वर्मा ने बताया कि यह रकम मैनेजर अष्विन ने पहले अपने घर पर रख दी थी उसके बाद रकम अपने एक रिश्तेदार के घर पर तख़्वा दी थी और सोमवार को सुबह एजेंसी में आकर लूट का नाटक किया औऱ फर्जी रिपोर्ट दर्ज कराई जांच के बाद पुलिस ने उसकी निशानादेही से रकम भी बरामद कर ली है साथ ही मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है