पलक झपकते ही बैंक में युवक की जेब से उड़ा दी 43 हजार की रकम
ठगी का शिकार युवक पहुंचा सिटी कोतवाली थाना
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के चन्दनगांव में स्थित सेंट्रल बैंक की शाखा में एक युवक से 43 हजार रुपया लेकर दो युवक फरार हो गए घटना शुक्रवार की है पुलिस युवकों की तलाश में बैंक का सी सी टी वी फुटेज खंगाल रही है
शहर के बरारी पूरा क्षेत्र में रहने वाला आकाश पिता रत्नाकर आलोनकर अपने बैंक खाते से रुपए आहरण करने गया था खाते से उसने 43 हजार रुपया निकाला और वापस घर आने वाला था कि वह बैंक के बाथरूम चला गया इसी दौरान एक युवक ने उसकी पेंट के जेब मे रखे 43 हजार रुपए उड़ा दिए और फरार हो गया
आकाश ने अपने साथ घटी इस घटना की रिपोर्ट थाना सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है जिसे पुलिस ने जांच में लिया है युवक का कहना है कि बैंक में उसे दो अनजान युवक मिले थे उसमें एक युवक उसके पीछे बाथरूम तक गया था जब तक कि आकाश कुछ समझ पाता वह युवक जेब से रुपया निकालकर फरार हो चुका था आकाश ने तत्काल ही युवक को ढूंढा लेकिन दोनों ही कही नजर नही आए दोनों बैंक रुपये की ठगी के लिए आए थे जिसका शिकार सत्यम बना पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है इसके लिए बैंक के सी सी टी वी फुटेज भी मंगाए गए हैं