MPElection2023 – छिन्दवाड़ा और मध्यप्रदेश के भविष्य का है यह चुनाव- कमलनाथ
छिन्दवाड़ा सिटी के गुलाबरा और पुराना छापाखाना में की जनसभा
-Metro City Media News Chhindwada-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
ये चुनाव छिन्दवाड़ा और मध्यप्रदेश के चुनाव का है। अभी सफर लंबा है। हम मिलकर तय करेंगे। युवा पीढ़ी ने पहले का छिन्दवाड़ा नही देखा है। 40 साल पहले और आज के छिन्दवाड़ा का अंतर बुजुर्ग जानते हैं। हमने छिन्दवाड़ा को मॉडल बनाया है। दूसरों जिले के लोग मुझसे कहते हैं छिन्दवाड़ा को गोद ले लो मैं कहता हूँ मेरे गोद मे छिन्दवाड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपने चुनाव प्रचार में छिन्दवाड़ा सिटी के गुलाबरा और पुराना छापाखाना में जनसभा में यह बात कही।
उन्होंने कहा कि सरकार विजन से चलती है टेलीविजन से नही । विकास के लिये सोच , बेहतर कार्ययोजना ब और फिर उसे अमल में लाने की जरूरत होती है ना कि टेलीविजन की। भाजपा की सरकार टेलीविजन से चली है। इसके परिणाम भी आपके सामने है। युवा देश का भविष्य है जिसे भाजपा ने अतीत बना दिया है।
उन्होंने कहा कि जब देश ने स्किल इंडिया का नारा सुना था तब छिन्दवाड़ा में स्किल सेंटर खुल चुके थे। मैं मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री रहा लेकिन सौदेबाजी की राजनीति नही की। छिन्दवाड़ा का विकास आपके प्यार और विश्वास से मुझे मिली शक्ति और विजन से सम्भव हो पाया है।किन्तु अभी सफर लम्बा है जिसे साथ मिलकर तय करना है और जिले व प्रदेश के भविष्य को सुरक्षित करना है।
सभा को पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना ने भी संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के लिए कांग्रेस के विजन को रखा।इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओक्टे, महापौर विक्रम अहके, शहर कांग्रेस अध्यक्ष नन्दकिशोर सूर्यवंशी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती किरण चौधरी, युवक कांग्रेस अध्यक्ष एकलव्य याहके, पप्पू यादव राहुल मालवी शिवानी सक्सेना मंजू बैस, जाकिर परवेज, पंकज शुक्ला सहित पालिक निगम के पार्षद सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।