“लाड़ली बहना” बदल सकती है छिन्दवाड़ा का गेम, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के जनदर्शन और जनसभा में उमड़ा जन सैलाब
छिन्दवाड़ा में नया कालेज और आडिटोरियम बनाने की भी घोषणा
सी एम की जन सभा मे “लाडली बहनों” ने दिखाया “लाड़”
मुकुन्द सोनी ♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
इसमे कोई दो मत नही है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की “लाडली बहना” योजना ” गेम चेंजर” है। इस योजना से छिन्दवाड़ा का भी ” गेम” चेंज करने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ” छिन्दवाड़ा” में जनदर्शन किया और पुलिस मैदान में जनसभा की है। दोनो में उमड़ा ” जनसैलाब” और लाडली बहनों का ” लाड़” भाजपा नेताओं की ” उम्मीद को दुगना कर गया है। इसके पहले भी “मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान” की छिन्दवाड़ा में जनसभाएं हुई है लेकिन अब की सभा की बात ही कुछ अलग नजर आई है। सभा मे पहले की सभाओं से दो गुना ज्यादा लोग पहुंचे थे। पुलिस मैदान सभा के आगे छोटा पड़ता नजर आ रहा था। अकेले हजारो की संख्या में “लाडली बहना” अपने भाई के स्वागत में पुलिस मैदान पहुंची थी । छिन्दवाड़ा में लाडली बहनों की संख्या चार लाख से ज्यादा है। इन लाडली बहनों के ” वोट शेयर से ही भाजपा छिन्दवाड़ा का ” गेम” बदलने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
सभा मे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने छिन्दवाड़ा की लाडली बहनों से संवाद किया और कहा कि ” मैं सरकार नही परिवार चला रहा हूँ” बहनों को केवल एक नही बल्कि तीन हजार रुपये तक उनके खाते में दिए जाएंगे। 27 अगस्त को बहनों से रक्षाबंधन पर्व पर भी कुछ विशेष ” उपहार” की बात उन्होंने कही है। बात परिवार की है तो हो सकता है कि महंगाई से राहत में मुख्यमंत्री “पांच सौ” रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने की योजना लागू कर सकते हैं। वर्तमान में रसोई गैस सिलेंडर को लेकर यह जुमला चल रहा है कि लाडली बहना को 1000 देंगे और बहनोई से 1150 रुपए सिलेंडर के लेंगे। वही पूर्व सी एम कमलनाथ ने 500 में सिलेंडर देने की घोषणा कर रखी है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ये काम “कमलनाथ” नही कर सकते हैं। उन्होंने ने तो सरकार में आकर जंन कल्याण की योजनाओ को बंन्द करने का काम किया था। आदिवासी बहनों को हर माह मिलने वाली एक हजार की राशि देना बंद कर दिया था। डिलेवरी के समय महिलाओं को दी जाने वाली 4 और 6 हजार की राशि बंद कर दी थी।कन्यादान योजना में विवाह कराए लेकिन किसी भी कन्या को 51 हजार की राशि का भुगतान नही किया।बच्चों के लेपटॉप बद कर दिए। गरीबो की सम्बल योजना बंन्द कर दी।मेरा बंधन केवल कच्चे धागे का नही है बहनों के जीवन उत्थान के लिए शिबराज ने लाडली लक्ष्मी योजना लागू की। कन्यादान योजना बनाई लाडली बहना योजना लागू की। बच्चियों को पढ़ाई के लिए लेपटॉप स्कूटी दी और अब कालेज की फीस देने का भी इंतजाम कर दिया गया है। बहनों को आजीविका मिशन से जोड़कर उन्हें रोजगार के साथ लखपति दीदी बनाने का काम किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की जनता मेरी भगवान है मध्यप्रदेश मन्दिर है और मैं इस मंदिर का पुजारी हूँ। उन्होंने कहा कि हमने कानून बनाया है कि यदि मध्यप्रदेश में बच्चियों के साथ किसी ने गलत किया तो उसे फांसी पर लटका दिया जाएगा। दारू के आहतों को भी हमने बंन्द कराने का कार्य किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर छिन्दवाड़ा को चौदह सौ करोड़ से ज्यादा के कार्यो की सौगात दी। इसमे 314 करोड़ का ” हनुमान लोक” 848 करोड़ की माचागोरा बांध समूह जल प्रदाय योजना के साथ ही 150 करोड़ से ज्यादा की ग्रामीण सड़के शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने 1178 करोड़ के कार्यो का भूमिपूजन और 258 करोड़ के कार्यो का लोकार्पण किया है। छिन्दवाड़ा सिटी में उन्होंने एक नया कालेज खोंलने और आडिटोरियम बमाने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सौसर के जामसांवली में हनुमान लोक की आधारशिला रखने के बाद छिन्दवाड़ा आए। यहां इमलीखेड़ा से शहर में करीब चार किलोमीटर का रोड शो कर वे पुलिस मैदान पहुंचे थे। जनदर्शन शो में जगह- जगह उनका भव्य स्वागत जनता ने किया है। उनके साथ भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी पूरे समय मौजूद रहे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू का भी ” छिन्दवाड़ा की राजनीति में “कद” बढ़ाया है । इस बार मंच पर सबसे पहले उन्होंने भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू का नाम लिया और बाद में अन्य नेताओं का । उन्होंने यह भी कहा कि सौसर में नाना भाऊ और पांढुर्ना से प्रकाश उइके को आशीर्वाद दे बाकी नामो का फैसला भी जल्द हो जाएगा। मंच पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी, पूर्व मंत्री चौधरी चन्द्रभान, रमेश दुबे,नत्थन शाह, ताराचंद बावरिया मारोत्त राव खवसे उत्तम ठाकुर, , कन्हई राम रघुवंशी, शेषराव यादव, दौलत सिंह ठाकुर, दारा जुनेजा परमजीत विज विजय पांडेय योगेंद्र राणा ,अंकुर शुक्ला रोहित पोफली, अरविंद राजपूत सहित पार्टी पदाधिकारी, कलेक्टर मनोज पुष्प, एस पी विनायक वर्मा सहित प्रदेश और सम्भाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।