शराब तस्करी: चौरई पुलिस ने पकड़ा शराब से भरा ट्रक, 6 लाख 30 हजार की 214 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त
ट्रक को सिवनी से जाना था दमुआ जा रहा था बिछुआ
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
चौरई पुलिस ने शनिवार की रात शराब से लदा ट्रक पकड़ा है। ट्रक सिवनी डिपो से लोड होकर निकला था जिसे जाना दमुआ था लेकिन वह चौरई से बाकानागनपुर रोड पर कट कर बिछुआ की तरफ जा रहा था। गश्त में निकली पुलिस ने जब ट्रक को रोका और चेक करने के बाद ड्राइवर से पूछताछ की तो मामला गड़बड़ लगा और पुलिस ने ट्रक सहित शराब जब्त कर ड्राइवर के खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध दर्ज कर लिया है।
ट्रक क्रमांक एम पी – 28 जी 5807 में 214 पेटी अंग्रेजी शराब भरी थी जिसकी कीमत करीब 6 लाख 30 हजार बताई गई है।यह शराब दमुआ के आबकारी ठेकेदार मुकेश वर्मा पप्पू के परमिट पर सप्लाय डिपो सिवनी से उठाई गई थी।
खास बात यह है कि ट्रक शनिवार की रात को पकडाया था किंतु रविवार की शाम तक भी ठेकेदार चौरई थाने नही पहुंचा था। ना उसे शराब की चिंता थी ना ट्रक की ना ही ट्रक ड्राइवर की बल्कि डर था कि यदि वह थाना गया तो पुल्स पूछताछ कर उसे आरोपी बनाया देगी । नियम के मुताबिक जब्त शराब को कोर्ट के आदेश से नष्ट कर दिया जाता है। ठेकेदार ने महंगे- महंगे ठेके ले रखे हैं और ठेके की रकम जुटाने अवैध सप्लाई भी करते हैं। कुछ यही मामला पकड़ी गई शराब के साथ बताया जा रहा है।
चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा ने बताया कि ट्रक को जाना दमुआ था लेकिन वह जा बिछुआ की तरफ था ऐसे में परमिट उलंघन पर जब्ती की कार्रवाई की गई है। दूसरी बात यह है की देर रात लगभग 12 बजे ट्रक को पकड़ा गया है जबकि डिपो से दिन में ही सप्लाई होती है। ट्रक में 214 पेटी में 2 हजार 199 लीटर शराब विविध ब्रांड की बरामद की गई है जिसकी कीमत करीब 6 लाख 30 हजार रुपया आंकी गई है।
ट्रक में चालक गोपाल पिता गरीबा यादव अकेला था उसके साथ कोई नही था। पूछताछ के बाद उसके खिलाफ अपराध क्रमांक 713/23धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उसे अरेस्ट किया गया और ट्रक सहित शराब जप्त की गई हैं।
कार्रवाई में चौरई थाना प्रभारी शशि विश्वकर्मा, एएसआई शैलेश ठाकुर, सुशील त्रिपाठी,सतीश दुबे ,आरक्षक गण सतीश बघेल,राजेन्द्र बघेल ,अभिषेक बघेल का योगदान रहा।