छिन्दवाड़ा एस पी की पहल: हादसों को रोकने भोपाल- नागपुर हाइवे पर बड़चिचोली में बना दी यातायात चौकी
चौकी में एस आई दिवाकर मिश्रा को बनाया इंचार्ज , ए एस आई सहित 5 आरक्षकों की भी पदस्थापना

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
भोपाल- नागपुर नेशनल हाइवे पर पांढुर्ना के पास बड़चिचोली हादसों का हाइवे है। छिन्दवाड़ा जिले की सड़कों का सबसे बड़ा ब्लैक स्पॉट है। इस मार्ग पर अब तक अनेक हादसे हो चुके हैं। हादसों में कई लोगो की जान चली गई है। पिछले दिनों यहां नागपुर के एक डॉक्टर परिवार के पिता – पुत्री की जान चली गई थी।
छिन्दवाड़ा के एस पी विनायक वर्मा ने हादसों को रोकने के लिए बड़चिचोली में यातायात चौकी खोलने का फैसला लिया है। उन्होंने चौकी के लिए एक एस आई एक ए एस आई सहित 5 आरक्षकों का स्टाफ दिया है। यह स्टाफ नेशनल हाइवे पर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने के लिए लगातार कार्य करेगा।
अब तक यहां हुए हादसों को रिपोर्ट आई है उसमें कहा गया है कि हाइवे ओर सड़क किनारे अक्सर ट्रक या बड़े वाहनों के चालक अपना वाहन खड़ा कर यहां चाय – नास्ता ,भोजन के लिए रुक जाते हैं। सड़क किनारे खड़े ट्रक से कार टकराने, बाइक टकराने जैसे हादसे इस मार्ग पर ज्यादा हुए हैं या फिर मार्ग पर वाहनों की टक्कर हुई है।
तकनीकी रूप से यहां से बायपास भी है औरर मुख्य मार्ग भी है ऐसे में वाहनों के भारी यातायात दवाब और तेज गति दुर्घटनाओं को जन्म देती है। इस आई विनायक वर्मा ने यहां का दौरा भी किया और स्थिति का आकलन भी किया है। उन्होंने यहां यातायात की सुगमता और यातायात के नियमो के पालन के लिए अब विशेष यातायात चौकी ही बनवा दी है।
इनकी की पदस्थापना..
एस पी विनायक वर्मा ने एन एच- 69 हाइवे चौकी में एस आई दिवाकर मिश्रा को प्रभारी बनाया है। साथ ही बतौर स्टाफ सहायक उप निरीक्षक शनि कमार, प्रधान आरक्षक 192 मनोज,आरक्षक 1071 भानु प्रताप, 1070 कपिल बघेल ,1069 भास्कर बघेल की पद स्थापना की है।
महेंद्र भगत सहित 13 एस आई के तबादले..
एस पी विनायक वर्मा ने जिले के थानों में पदस्थ 13 इस आई के तबादले किए हैं। इनमे छिन्दवाड़ा शहर के कुंडीपूरा थाना प्रभारी महेंद्र भगत को कुंडीपूरा से पुलिस लाइन अटैच किया है। इसके साथ ही कोतवाली थाना के एस आई टी डी धारवे को कोतवाली से थाना हर्रई, भैयालाल नवरेती देहात से थाना पांढुर्ना, लेखराम पहाड़े सौसर से अमरवाड़ा,बलवंत कौरव उमरेठ से सौसर,अनिल उइके मोहखेड से देलाखारी,रामभुवन कोल परासिया से कोतवाली ,पूनम उइके खमारपानी से जुन्नारदेव,रामकुमार ठाकुर को पांढुर्ना से चौरई, शिव बघेल हर्रई से उमरेठ,ओ पी सनोडिया,अमरवाड़ा से मोहखेड,और रवेंद्र कुमार को चौरई से थाना परासिया स्थानांतरित किया है।