छिन्दवाड़ा में शराब की तस्करी : पुलिस ने सिंगोड़ी में पकड़ी लाखो की शराब, तीन तस्करों को किया अरेस्ट
अमरवाड़ा से परासिया कोयलांचल में भेजी जा रही थी शराब

♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा एस पी स्क्वाड ने सिंगोड़ी में शराब तस्करों को पकड़ा है। यहां एक बुलेरो वाहन से लाखों की शराब जब्त कर तीन तस्करो को अरेस्ट किया गया है।शराब अमरवाड़ा से परासिया ले जाई जा रही थी । स्क्वाड में सिटी एस पी अमन मिश्रा सहित एस आई धर्मेंद्र कुसराम ,राजेश साहू अमरवाड़ा ,सिंगोड़ी और चौरई के पुलिस अफसर शामिल थे।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को सुबह – सुबह 9 बजे बुलेरो क्रमांक एम पी 28 – 3536 में भरकर देशी – विदेशी शराब के साथ ही बीयर की बोतले अमरवाड़ा से परासिया ले जाई जा रही थी कि स्क्वाड ने बुलेरो वाहन सिंगोड़ी के बाजार चौक पर रोक लिया।बुलेरो में तीन लोग सुशील सूर्यवंशी अमरवाड़ा, हनी गजभिए चांदामेटा ,सवार थे ।बुलेरो जाकिर चला रहा था ।बुलेरो में 80 लीटर देशी – विदेशी शराब के साथ ही 64 लीटर बीयर मिली है जो पेटी पैक थी।यह शराब सरकारी ठेके की बताई गई है जिसकी कीमत करीब 6 लाख रुपया है।
जब्ती के बाद सिंगोड़ी चौकी में तीनो के खिलाफ आबकारी एक्ट में अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें अरेस्ट कर लिया गया है साथ ही आबकारी विभाग को बैच नंबर मिलान के लिए दिया गया है ताकि पता लग सके कि यह शराब सरकारी ठेके की किस दुकान की है।
इन दिनों छिन्दवाड़ा में शराब की तस्करी कुछ यू ही चल रही है सरकार के अहाते बंद कराने के बाद होटल – ढाबा सहित अवैध अड्डों में यह धंधा पनप रहा हैं। जहां पुरी सुविधाओ के साथ शराब का अवैध कारोबार चल रहा है। इसके पूर्व पुलिस ने जुन्नारदेव में भी एक ढाबे से शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा था। यह शराब भी सरकारी ठेके की ही बताई गई थी किन्तु आबकारी विभाग ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कोई कार्रवाई ही नही कर रहा है जो ठेकेदार सरकारी ठेके की शराब से ही अवैध कारोबार भी कर रहे हैं।शराब तस्करों ने तस्करी के लिए नया तरीका ईजाद किया है अब तस्कर रात के अंधेरे में नही सुबह – सुबह दिन के उजाले में तस्करी को अंजाम देते हैं जब पुलिस शिथिल होती है तब वे आराम से शराब एक स्थान से दुसरे स्थान को भेज देते हैं।
सिटी एस पी अमन मिश्रा ने बताया कि एस पी स्क्वाड जिले में अवैध गतिविधयों को रोकने के साथ ही कार्रवाई के लिए लगातार सक्रिय है।सूचना पर तत्काल एक्शन लेकर सिंगोड़ी में बुलेरो से बड़ी मात्रा में शराब जब्त कर तीन आरोपी पकड़े गए हैं यह कार्रवाई सुबह 9 बजे के आस – पास की गई है।