छिन्दवाड़ा के औद्योगिक विकास में डेढ़ हजार करोड़ का बड़ा निवेश, लोहिया और वैद्यनाथ ग्रुप लगाएंगे इंडस्ट्री
लोहिया ग्रुप एक हजार करोड़, वैद्यनाथ ग्रुप 25 करोड़ और छिन्दवाड़ा के उद्योगपति करेंगे 559 करोड़ का निवेश

छिन्दवाड़ा के औद्योगिक विकास में सांसद विवेक साहू की पहली बड़ी उपलब्धि
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा में उद्योग विकास के लिए “लोहिया ग्रुप’ एक हजार करोड़ और “वैधनाथ ग्रुप’ 25 करोड़ का निवेश कर फूड सुप्लीमेंट और केमिकल की फैक्ट्री लगाएगा। जबलपुर में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव में हुए करीब 8 हजार सात सौ करोड़ के निवेश में 1 हजार 25 करोड़ का यह बड़ा निवेश छिन्दवाड़ा को मिला है। इन दो इंडस्ट्री से जिले के दो हजार से ज्यादा युवाओ को रोजगार भी मिलेगा। इसके अलावा जिले में स्थानीय उद्योगपति भी 559 करोड़ की लागत से 15 इंडस्ट्री लगा रहे है। जिसमे 1450 युवाओ को रोजगार मिलेगा। बोरगांव में सांसद विवेक साहू ने कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह , उद्योग विभाग के अधिकारियों और उद्योगपतियों की उपस्थिति में यूनिट निर्माण की आधार शिला रखी है।
छिन्दवाड़ा में सियासी पारी बदलने से विकास का यह नया रास्ता खुला है। जिसमे उद्योग के लिए एक ही बार मे डेढ़ हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हो रहा है। छिन्दवाड़ा में अब तक 20 – 25 साल पहले लगे उद्योगो को ही उपलब्धि के रूप में प्रचारित किया जाता रहा है। नए उद्योगों की तो कभी कोई बात ही नही की गई थी। विवेक साहू के सांसद और कमलेश शाह के अमरवाड़ा से विधायक बनने के साथ ही छिन्दवाड़ा में भाजपा की सियासी पारी का श्री गणेश हुआ है। इस उपलब्धि को लेकर प्रदेश की सरकार भी छिन्दवाड़ा के विकास को लेकर कटिबद्ध नजर आ रही है। सांसद विवेक साहू लगातार कह रहे है कि छिन्दवाड़ा में कृषि, वन, कोयला, वनोपज से लेकर पर्यटन आधारित उद्योगों की अपार संभावनाएं है। छिन्दवाड़ा का औद्योगिक विकास उनका लक्ष्य है। इस लक्ष्य में मात्र एक माह की अवधि में ही छिन्दवाड़ा को यह उपलब्धि मिलना सांसद विवेक साहू की पहली बड़ी उपलब्धि कही जा रही है। सियासी पारी बदलने के साथ ही अब छिन्दवाड़ा के विकास का नया सिलसिला शुरू हो गया है।
बोरगांव और लहगडुआ में 15 नए उद्योग, 1450 युवाओ को रोजगार, 559 करोड़ का निवेश
सांसद विवेक साहू के प्रयासों से छिन्दवाड़ा में उद्योग विकास की नई शुरुआत हो रही है। छिन्दवाड़ा के ही 15 उद्योगपति 559 करोड़ का निवेश कर इंडस्ट्रियल एरिया बोरगांव, लहगडुआ में 15 यूनिट लगा रहे है। इनमे 1450 युवाओ को रोजगार भी मिलेगा। इनमे एन.डी.पेपर वर्क्स, .के.आर इंडस्ट्रीज लि, जीवा आर्गेनिक प्रा लि, जे डी ट्रांसफार्मर इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड, रंगजी फूड प्रोसेसिंग, ऋग्वेद हेल्थ केयर फार्मा प्रा.लि., मे. दिव्य कैलाश फूड्स, केसरिया इंडस्ट्रीज, ऑर्गोसिन्थ केमिकल्स प्राइवेट लिमिटेड, गुगनानी इंडस्ट्रीज, आशीर्वाद इंडस्ट्रीज, ए.व्ही.जे.एग्रिको प्राइवेट लिमिटेड, कनेक्ट पैकेजिग इण्टरनेशनल एलएलपी, इण्टरपैक पॉलीमर्स प्राइवेट लिमिटेड, और एसेन हर्व्स इण्डेया प्रा लि अपनी इंडस्ट्रियल यूनिट शुरू करेंगे।