नए आकर्षक मॉडलों में नई सुविधाओ के साथ मारुति की इको कार
20 से 27 किलोमीटर तक का एवरेज , कार्गो और एम्बुलेंस वर्सन भी उपलब्ध
नई 7 सीटर Maruti Eeco कार का स्टाइलिश लुक बना पहली पसंद…
Maruti Eaco –
आम आदमियों के लिए कार बनाने वाली कंपनी ने अपनी कार Eaco का नया मॉडल लांच किया है 7 सीटर इस कार की कीमत 5.10 लाख रुपए से शुरू है इसे आम आदमी की कार का नाम भी दिया जा रहा है पेट्रोल वर्जन में यह कार 20 किलोमीटर और सीएनजी वर्जन में यह 27 किलोमीटर तक का माइलेज देती है मारुति ईको में फीचर्स के तौर पर स्लाइडिंग डोर सहित खुले 11 सेफ्टी फीचर्स है इसमें इंजन मोबिलाइजर, इल्यूमिनेटेड हजार्ड, विंडो के पास चाइल्ड सेफ्टी लॉक, रिवर्स पार्किंग सेंसर, ईबीडी के साथ एबीएस जैसे फीचर्स कंपनी ने उपलब्ध कराए हैं नई मारुति इको में सॉलि़ड व्हाइट, मैटेलिक सिल्की सिल्वर, मैटेलिक ब्रिक्स ब्लू, पर्ल मिडनाइट ब्लैक और मैटेलिक ग्रे जैसे पांच कलर दिए गए हैं इको का 2 लीटर का एडवांस के सीरीज ड्यूल जेट और वीवीटी इंजन 80 पीएस का पावर और 104 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है अन्य मॉडल्स की तुलना में इसका माइलेज काफी ज्यादा है इंजन के कारण इसकी फ्यूल एफिशिएंसी 25% तक बढ़ जाती है
पेट्रोल मॉडल में यह 20 किलोमीटर और सीएनजी मॉडल यह 27 किलोमीटर तक का माइलेज देने का दावा कम्पनी का है इको का इंटीरियर को भी अपग्रेड किया गया है इसमें ड्राइवर को ड्राइवर फोकस्ड कंट्रोल, रिक्लाइनर फ्रंट सीट, केबिन एयर फिल्टर और नई बैटरी सेवर जैसे फीचर्स दिए गए हैं
नई मारुति ईको की कीमत 5.1 लाख रुपए से शुरू होकर 6.41 लाख रुपए तक विविध मॉडल पर है इसके अलावा इसके कार्गो वेरिएंट में 60 लीटर तक ज्यादा स्पेस भी दिया गया है यह 5 और 7 सीटर वेरिएंट में उपलब्ध है कंपनी इसे एंबुलेंस, कार्गो सहित अन्य 13 वेरिएंट में उपलब्ध करा रही है मारुति सुज़ुकी सीनियर एग्जीक्यूटिव ने बताया कि इको लॉन्च के बाद से लगभग 9.75 लाख लोगों की पसंद बन गई है। यही कारण है कि कंपनी ने इको को अपग्रेड किया है और अब नए फीचर्स और सुविधा के साथ इको के नए मॉडल जल्द बाजार में उतारे है