सी एम शिवराज सिंह ने छिन्दवाड़ा पहुंचकर लिया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तैयारी का जायजा
पुलिस मैदान का किया निरीक्षण , जिला भाजपा कार्यालय में ली बैठक
-
एस पी जी सुरक्षा मानक पर तैयार होगा पुलिस मैदान
-
नागपुर ,परासिया ,सिवनी ,नरसिंहपुर और खजरी मार्ग पर होगी वाहन पार्किंग
-
पुलिस मैदान में ही बनेगा हेलीपैड
-
केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसिया रहेगी तैनात
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के 25 मार्च को छिन्दवाड़ा दौरे की तैयारी का जायजा लेने प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शनिवार को छिन्दवाड़ा पहुंचे उन्होंने यहां पुलिस मैदान में आम सभा को लेकर मंच ,आमजनों की बैठक ब्यवस्था ,पार्किंग ,आवागमन सहित सुरक्षा मानको का जायजा लिया है आम सभा के लिए पूरा पुलिस मैदान एस पी जी सुरक्षा मानक पर तैयार किया जाएगा सभा स्थल पर आम जनों के आने – जाने के लिए बेहतर प्रबंध बनाए जाएंगे सभा मे जिले भर के एक लाख से ज्यादा लोग जुटेंगे इस अवसर पर प्रभारी मंत्री कमल पटेल ,भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी कलेक्टर शीतला पटले एस पी विनायक वर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी और स्थानीय भाजपा नेता मौजूद थे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की जन सभा के दृष्टिगत छिन्दवाड़ा में केंद्र और राज्य की सुरक्षा एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी भी जल्द छिन्दवाड़ा पहुंचेंगे
मुख्यमंत्री ने सभा स्थल पुलिस मैदान पर चाक – चौबंद व्यवस्था बनाने कहा है केंद्रीय गृह मंत्री के लिए हेलीपैड भी पुलिस मैदान में ही बनाया जाएगा वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था नागपुर ,परासिया ,खजरी ,और सिवनी मार्ग पर स्थल तय कर बनाई जाएगी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह करीब आधा घंटे तक पुलिस मैदान में रहे और प्रशासनिक अधिकारियों से व्यवस्था को लेकर चर्चा की है
पुलिस मैदान का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भाजपा जिला कार्यालय पहुंचे यहां उन्होंने पार्टी नेताओं और पदाधिकारियों से आम सभा की तैयारी पर बात की साथ ही जिले के हर बूथ से आमजनों की सभा मे उपस्थिति सुनिश्चित करने भी कहा है इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा ने छिन्दवाड़ा में लोकसभा सहित सातों विधानसभा सीट छिन्दवाड़ा ,सौसर ,पांढुर्ना ,चौरई ,अमरवाड़ा ,परासिया और जुन्नारदेव जीतने का शखनाद कर दिया है शहर और गांव दोनो स्तर पर बूथ से लेकर पेज लेवल तक कार्य करने की रणनीति भी पर भी बात की भाजपा कार्यालय की बैठक के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने होटल एकार्ड में आयोजित भाजपा के जिला ,मंडल और प्रकोष्ठ पदाधिकारियों की बैठक को भी संबोधित किया
जामसांवली में बनेगा हनुमान लोक..
छिन्दवाड़ा पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उज्जैन महाकाल लोक की तरह ही भाजपा सरकार छिन्दवाड़ा के सौसर में स्थित चमत्कारी जामसांवली हनुमान मंदिर में हनुमान लोक बनाएगी उन्होंने कहा कि यह मेरा बहुत पहले का संकल्प है जिसे अब पूरा किया जाएगा सरकार विकास लोक कल्याण और आस्था के स्थलों को विकसित करने का कार्य कर रही है