सांसद नकुलनाथ ने भरा नामांकन : रैली में उमड़ा जनसैलाब, छिन्दवाड़ा पर कांग्रेस का भरोसा कायम
पूर्व सी एम कमलनाथ बोले मेरी आखरी सांस भी छिन्दवाड़ा को समर्पित
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा पर कांग्रेस का भरोसा कायम है। मंगलवार को सांसद नकुलनाथ की नामांकन रैली में उमड़े जनसैलाब ने कांग्रेस को गद – गद कर दिया है। रैली के बाद मानसरोवर में जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ ने छिन्दवाड़ा की जनता से कहा कि उनका और छिन्दवाड़ा का संबंध राजनीतिक नही पारिवारिक है और छिदवाड़ा की विकास यात्रा रुकने वाली नही है। पूर्व सी एम कमलनाथ तो बोले कि मेरी आखरी सांस भी छिन्दवाड़ा को समर्पित है। सभा को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ , प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, युवक कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी, सहित विधायकसुनील उइके, सोहन वाल्मीकि, कमलेश शाह, सजीत चौधरी, नीलेश उइके, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय पुन्हार, नगर निगम महापौर विक्रम अहके ने संबोधित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद अलकानाथ, सांसद नकुलनाथ की धर्मपत्नी प्रिया नाथ सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे। रैली से पूर्व सांसद नकुलनाथ ने परिवार सहित सिमरिया हनुमान मंदिर सहित छोटा बाजार श्री बड़ी माता मंदिर और श्री राम मंदिर में पूजा अर्चना भी की । उन्होंने परिवार सहित कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और फिर रैली में शामिल हुए। खास बात यह थी कि रैली में छिन्दवाड़ा के तीन – तीन सांसद एक साथ थे। इनमे दो पूर्व सांसद हो चुके हैं। कमलनाथ छिन्दवाड़ा से लगाताए 9 बार सांसद रहे। अलका नाथ 1996 में सांसद थी और नकुलनाथ पिछले 2019 के चुनाव में पांच साल सांसद रहने के बाद अब 2024 के चुनाव के लिए दूसरी बार पर्चा दाखिल कर चुके हैं।
रैली चार फाटक श्याम टाकीज से शुरू होकर तिलक मार्केट, छोटा तालाब, पावर हाउस, छोटा बाजार, मेन रोड ,गोल गंज, इतवारी बाजार ,फव्वारा चौक होते हुए मानसरोवर काम्प्लेक्स पहुंची जहां उन्होंने जनसभा में छिन्दवाड़ा में पिछले 45 सालों के कार्य की बात रखते हुए पहले और अब के छिन्दवाड़ा के साथ अपने संबंधों की बात करते हुए कहा कि मुझे यकीन है चाहे जो हो जाए छिन्दवाड़ा की विकास यात्रा रुकेगी नही।। रैली में हजारो की संख्या में पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ता आमजन और महिलाएं शामिल हुई।इसे चुनाव से पहले कांग्रेस का बड़ा शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता है। रैली और मंच की व्यवस्था जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे और नगर कमेटी अध्यक्ष पप्पू यादव ने संभाली। कांग्रेस की इस नामंकन रैली में पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना शामिल नही हुए।
मेरी आखरी सांस भी छिन्दवाड़ा को समर्पित- कमलनाथ
जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि छिन्दवाड़ा के लिए अपना जीवन लगा दिया है। मेरी आखरी सांस भी छिन्दवाड़ा को समर्पित है। उन्होंने कहा कि आपका उत्साह और जोश देखकर मेरा खून बढ़ गया है। पहले और अब के छिन्दवाड़ा के आप गवाह है। मैं जब 45 साल पहले छिन्दवाड़ा आया था मात्र 480 गांव में बिजली थी।परासिया तक बड़ी रेल लाइन थी केवल मालगाड़ी चला करती थी।सौसर मात्र एक बस्ती हुआ करती थी।नरसिंहपुर जाओ तो हर्रई कब निकल जाता था पता भी नही चलता था। पातालकोट के लोगो ने तो दुनिया देखी नही थी। केवल नमक लेने बाहर आते थे। मैं दौरा करता था कच्ची सड़के थी डर लगता था कि कही जीप ना पलट जाए।छिन्दवाड़ा को कोई जानता नही था। आज आप पूरे देश मे कही भी चले जाओ छिन्दवाड़ा का नाम बताकर गर्व होगा
छिन्दवाड़ा के विकास के आप ही सबसे बड़े गवाह है।हमने छिन्दवाड़ा में 6 हजार किलोमीटर ग्रामीण सड़के बनाई है।नेशनल हाइवे और बायपास बनवाया है।स्किल इंडिया का आज नारा दिया जा रहा है। हम 2013 में ही छिन्दवाड़ा में स्किल सेंटर खोल चुके हैं।ड्राइविंग ट्रेनिग सेंटर, ए आई डी सी, सी आई ए, एफ़ डी डी आई ,एन आई टी छिन्दवाड़ा में है। जो पूरे देश मे कही नही है। छिन्दवाड़ा के लोगो को इन सेंटरों का लाभ लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान लीवर और रेमंड जैसे उद्योग छिन्दवाड़ा में लगे हैं। सौसर में एक पूरा इंडस्ट्रीयल एरिया बनाया जबकि रेमंड और हिंदुस्तान लीवर के मालिक छिन्दवाड़ा का नाम सुनकर ही पूछते थे कि ये कहा है। मुझे खुशी है आज छिन्दवाड़ा के युवा मुझे बैंगलौर, पूना जैसे शहरों में नॉकरी करते मिलते हैं। अभी रास्ता लंबा है। बहुत कुछ करना है। मैने छिन्दवाड़ा को 44 साल दिए अपनी जवानी अपना जीवन लगा दिया है और मेरी आखरी भी छिन्दवाड़ा को समर्पित है।
छिन्दवाड़ा की जनता ने दिला दिया यकीन – नकुलनाथ
आज नामांकन रैली में छिन्दवाड़ा की जनता ने यकीन दिला दिया है कि हमारे राजनीतिक नही पारिवारिक संबंध है। हम यह चुनाव ऐतिहासिक मतों से जीतेंगे।छिन्दवाड़ा की तीन पीढ़ी ने कमलनाथ जी के माध्यम से विकास होते देखा है। आज छिन्दवाड़ा में देश के सबसे ज्यादा स्किल सेंटर और केंद्रीय स्कूल है। छिन्दवाड़ा में हमने मेडीकल , यूनिवर्सिटी, कृषि, उद्यनिकी कालेज की स्वीकृति दी। भाजपा की सरकार ने छिन्दवाड़ा का विकास ही रोक दिया है। आज छिन्दवाड़ा में ब्रेन , कैंसर और हार्ट का इलाज नही हो पा रहा है। इसकी जवाबदार भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ जी ने हमेशा ही छिन्दवाड़ा का विकास किया है। मैं आपको गारंटी देता हूँ कि छिन्दवाड़ा का विकास रुकेगा नही। दो गुनी गति से छिन्दवाड़ा का विकास होगा। कोरोना काल मे आपने देखा वे ताली – थाली बजवा रहे थे और कमलनाथ जी छिन्दवाड़ा के लिए ऑक्सीजन और दवा का इंतजाम कर रहे थे।
पहले भेजी ई डी फिर इलेक्ट्रोल बॉन्ड -जीतू पटवारी
प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा की नीति – नीयत साफ हो गई है कि पहले ई डी भेजो फिर चंदा लो। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि पहले भाजपा ने जिन कम्पनियों में ई डी भेजकर छापे मारी करवाई उन्ही कंपनियों से चुनावी चंदा लिया है। इलेक्ट्रोल बॉन्ड की लिस्ट यह गवाही दे रही है। भाजपा केवल झूठ बोलती है।चुनाव के बाद लाडली बहनों को तीन हजार नही मिले। किसानों को एम एस पी नही मिला। बेरोजगारों को रोजगार नही मिला। भाजपा 400 पार का नारा देकर देश के आरक्षण पर चोट करना चाहती है। आरक्षण को बदलना चाहती हैं।समानता का अधिकार समाप्त करना चाहती है। उन्होंने कहा कि केंद्र में सरकार आने पर कांग्रेस हर महिला और ग्रेजुएट युवक को 8 हजार 500 की राशि उनके बैंक खाते में देगी। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओ को लेकर जीतू पटवारी ने कहा कि भाजपा हमारे विधायक और जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लेबल के 57 नेताओ को ले गई थी आज उनका राजनीतिक कैरियर ही समाप्त हो गया है।