कमिश्नर राहुल सिंह पर भड़के नगर निगम के अध्यक्ष सोनू मांगो
बिना सूचना तैयार कर लिया था कन्यादान विवाह समारोह का खांका

शाम को बैठक में बनी समितियां ,रद्द करना पड़ा पूर्व में जारी टेंडर
छिन्दवाड़ा -ना महापौर को पता ना निगम अध्य्क्ष को ना ही कांग्रेस के पार्षदों को और नगर निगम कन्यादान योजना में 13 मार्च को करीब 11सौ कन्याओं के सामूहिक विवाह की तैयारी थी इसको लेकर व्यवस्था को लेकर टेंडर तक हो चुका था अधिकारी भाजपा के पार्षदों के साथ मिलकर तैयारी कर रहे थे कि गुरुवार को कमिश्नर राहुल सिंह ने व्यवस्था को लेकर बैठक बुलाई बैठक में पहुंचे महापौर विक्रम आहके और निगम अध्यक्ष सोनू मांगो को जब बताया गया कि 13 मार्च को समारोह होना है जिसके लिए अब तक विवाह के करीब 600 पंजीयन हो चुके हैं और व्यवस्था को लेकर टेंडर भी जारी कर दिए गए हैं फिर क्या था बैठक में निगम अध्यक्ष सोनू मांगो अधिकारियों पर जमकर भड़के और बिना समितियों के गठन के समारोह के आयोजन से कही ज्यादा इस बात पर खफा थे कि अधिकारी मनमानी पर उतारू है कन्यादान योजना के सामूहिक समारोह का खांका बना लिया गया टेंडर भी हो गए इसके बाद महापौर और अध्य्क्ष को बताया जा रहा है खास बात यह भी थी कि इतने बड़े आयोजन को लेकर एक ही फर्म को टेंट से लेकर भोजन और सामग्री सप्लाय का टेंडर भी दिया जा चुका था अध्यक्ष के हस्तक्षेप के बाद व्यवस्था के लिए नगर निगम में समितियों का गठन भी हुआ जारी आफ लाइन टेंडर को निरस्त कर अलग – अलग व्यवस्था के फिर से टेंडर काल किए गए हैं
करोड़ो का है एक दिन का आयोजन …
मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में एक जोड़े पर 55 हजार रुपया खर्च किया जाएगा इसमे कन्या को 38 हजार रुपये की घर – गृहस्थी की सामग्री में आलमारी ,पलंग ,बिस्तर ,बर्तन ,जेवर सहित अन्य साजो – सामान दिया जाएगा 11 हजार का चेक उपहार में होगा और 6 हजार रुपया भोजन टेंट के नाम पर विवाह खर्च के होंगे नगर निगम 1100 जोड़ो का विवाह कराएगा मतलब आयोजन छोटा – मोटा नही करीब साढ़े छह करोड़ का होगा जिसमें करीब साढ़े चार करोड़ में कन्या सामग्री से लेकर टेंट और भोजन की व्यवस्था टेंडर के माध्यम से होना है