छिन्दवाड़ा जिला अस्पताल में महिला ने एक साथ दिया तीन बच्चियों को जन्म
परासिया के ढाला गांव के रामेश्वर का घर खुशियों से भरा
तीनो मासूमों का अस्पताल में सावधानी से रखा जा रहा ध्यान
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
छिन्दवाड़ा के जिला अस्पताल में गत 28 फरवरी को एक महिला ने एक साथ तीन लाड़लियों को जन्म दिया है हजारो नही लाखो में कोई एक प्रकरण ऐसा होता है यह सौभाग्य छिन्दवाड़ा के परासिया ब्लाक के ख़िरसाडोह के समीप ढाला गांव की रहने वाली 27 साल की गनेशी पति रामेश्वर मरकाम के जीवन मे आया है गनेशी को यह अहसास नही था कि उसके गर्भ में एक नही दो नही बल्कि तीन -तीन लाड़लिया पल रही है जब उसे डिलेवरी के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया और डॉक्टर ने चेक किया तब उसे बताया गया कि वह एक साथ तीन बच्चों की माँ बनने वाली है गनेशी की डिलिवरी की जिला अस्पताल में विशेष तैयारी की गई ड्यूटी डॉक्टर के साथ अन्य तीन डॉक्टर भी ड्यूटी पर लगाए गए और फिर सफलता सीजर कर महिला के बच्चों की डिलिवरी कराई गई
डॉक्टर निधि नर्रे ने बताया कि महिला ने तीन लाडलियों को जन्म दिया है जच्चा – बच्चा दोनो स्वस्थ है एहतियात के तौर पर तीनों नवजात बच्चियों को एसएनसीयू वार्ड में रखा गया है पहली बच्ची का वजन 1.45 किग्रा, दूसरी बच्ची का वजन 1.50 किग्रा और तीसरी बच्ची का वजन 1.70 किग्रा है। चिकित्सकों ने जांच में ही इस बात का अंदाजा लगा लिया था कि महिला के पेट में एक साथ दो से अधिक बच्चे हैं गनेशी के पति रामेश्वर मरकाम मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। उन्होंने एक साथ तीन बच्चियों के जन्म पर खुशी जाहिर की है और कहा कि उनके घर में एक साथ तीन लक्ष्मी आई है लाड़ – प्यार से वे तीनों का पालन – पोषण करेंगे