कलेक्टर बंगला से गुरैया मार्ग पर चला नगर निगम का बुलडोजर, तोड़े सड़क से लगे 39 पक्के निर्माण
पूरा किया जाएगा गुरैया मार्ग में अधूरा पड़ा 500 मीटर सड़क का कार्य
♦ छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
नगर निगम ने गुरैया मार्ग पर बुलडोजर चलवाकर सड़क तक बने लोगों के मकान की बाउंड्रीवाल सहित अन्य निर्माण तोड़ दिए हैं। यहां अब अधूरी पड़ी 500 मीटर सड़क का निर्माण पूरा किया जाएगा। मार्ग पर चिन्हित 39 पक्के अतिक्रमण तोड़े गए हैं। नगर निगम ने यहां सर्वे कर अतिक्रमण करियो को नोटिस भी जारी किए थे। नगर निगम ने यहां करीब चार करोड़ की लागत से दो पुलिया सहित पांच मीटर के स्थान पर 11 मीटर चौड़ी ढाई किलोमीटर सड़क बनाई है। इस सड़क में रानी कोठी से कलेक्टर बंगला तक सड़क का निर्माण अतिक्रमण के कारण अधूरा पड़ा था। निर्माण एजेंसी भी अतिक्रमण के कारण कार्य नही कर पा रही थी। पिछले दिनों निगम कमिश्नर राहुल सिंह और कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने समस्या समाधान के लिए मार्ग का विजिट भी किया था। इस दौरान ही अतिक्रमण करियो को नोटिस दिए गए थे।
निगम के कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली ने बताया कि सड़क निर्माण के लिए ही अतिक्रमण हटाए गए हैं। निर्माण एजेंसी को सड़क का अधूरा रह गया 500 मीटर कार्य पूरा करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। मंगलवार को लोक निर्माण विभाग की टीम ने दिन भर अतिक्रमण दस्ते के साथ यहां सड़क चौड़ी करण के लिए 15 मीटर के दायरे में आए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की ताकि सड़क का निर्माण हो सके।
छिन्दवाड़ा सिटी का “गुरैया थोक सब्जी मंडी मार्ग व्यावसायिक मार्ग है। थोक सब्जी मंडी के लिए यहां भारी यातयात दबाव रहता है। गुरैया मार्ग शहर का बड़ा व्यावसायिक मार्ग है। पहले यहां दो – दो कम ऊंची पुलिया वाली मात्र पांच मीटर चौडी सड़क थी। बरसात के दिनों में पुलिया के ऊपर पानी आते ही सड़क के दोनो ओर घंटो “यातायात जाम” की स्थिति बन जाती थी । नगर निगम ने अब यहां 5 मीटर चौड़ी सड़क को यहां 11 मीटर चौड़ा किया हैं। जमीन से मात्र 5 फुट ऊंची पुरानी पुलिया के स्थान पर 15-15 फुट फुट ऊंची दो नई पुलिया बना दी है। जिससे इस मार्ग की समस्याओं का समाधान हो गया है। अब इस सड़क के शेष 500 मीटर हिस्से का निर्माण किया जाएगा।