Nagar Nigam Chhindwada – शहर विकास के 12 प्रस्तावों पर एम आई सी ने लगाई मोहर
परतला और इमलीखेड़ा हाउसिंग प्रोजेक्ट के हितग्राहियों को देना होगा बढ़ी राशि
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा नगर निगम की मेयर इन कौंसिल ने शहर विकास के 12 अहम प्रस्तावों को मंजूरी दी है गुरुवार को निगम सभाकक्ष में मेयर विक्रम आहके की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में एक – एक प्रस्तावों पर चर्चा की गई बैठक में कौंसिल के सदस्य सहित कमिश्नर राहुल सिह ,कार्यपालन यंत्री ईश्वर चंदेली सहित विभाग प्रमुख अधिकारी मौजूद थे बैठक में पी एम आवास योजना में बनी सोनपुर सहित इमलीखेड़ा ,परतला कालोनी में आवंटित भवनों की राशि जमा ना करने वालो के विरुद्ध कार्रवाई करने , हाउसिंग प्रोजेक्ट में एजेंसी को निर्माण पूरा करने एक वर्ष का समय और देने के साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर , जलावर्धन योजना के विस्तार के लिए 75 लाख का प्रस्ताव अमृत योजना में भेजने , 10 करोड़ के बजट से शहर की सड़कों का कायाकल्प करने , अधोसंरचना विकास में 55 लाख के कार्य ,चार ने इंजीनियरों को नियुक्ति सहित कर संग्रह में बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत करने के फैसले लिए गए है
इन प्रस्तावों को दी मंजूरी ..
मेयर इन कौंसिल की बैठक में जो प्रस्ताव रखे गए थे उनमें
- प्रधानमंत्री आवास योजना में आवंटित भवनों में राशि जमा न करने वाले हितग्राहियों के विरुद्ध कार्यवाही सहित रिक्त एलआईजी तथा एमआईजी भवनों का मूल्य निर्धारण और ऑनलाइन निविदा के माध्यम से आवंटन
- प्रधानमंत्री आवास योजना के घटक इमलीखेड़ा परतला और खजरी में 144 एमआईजी डुप्लेक्स और कमर्शियल काम्प्लेक्स के निर्माण कार्य की अवधि एक वर्ष बढ़ाने
- इमलीखेड़ा एमआइजी डुप्लेक्स एवं कमर्शियल कांपलेक्स की आधारभूत संरचना में एक्स्ट्रा आइटम एवं रिवाइज्ड ऐस्टीमेट अनुसार अतिरिक्त राशि की स्वीकृति
- मेसर्स किस्मतराय चुन्नीलाल सुपर मिनी स्मार्ट सिटी की निविदा के संबंध में प्रस्ताव
- ट्रांसपोर्ट नगर में भूखंडों की दरों का निर्धारण भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने
- अमृत 2.O जल प्रदाय में 75 लाख का डी.पी.आर. भेजने
- कायाकल्प अभियान में शहर के मुख्य मार्गों के दुरुस्तीकरण के लिए तीन करोड़ की निविदा
- . मुख्य मार्गों के दुरुस्तीकरण कार्य के लिए सात करोड़ की निविदा
- मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास कार्य मे 55 लाख के कार्य की कार्योत्तर स्वीकृति
- मध्य प्रदेश नगर पालिका अचल संपत्ति अंतरण नियम 2016 के संशोधित नियम 2023 को लागू करने
- मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल भोपाल द्वारा उपयंत्री पद पर चयनित चार उपयंत्रियों को नियुक्ति
- कर संग्रहण में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को पुरुस्कार