छिन्दवाड़ा से एक नही तीन ट्रेन ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सौगात : छिन्दवाड़ा -नैनपुर ,नैनपुर – छिन्दवाड़ा सहित रीवा -इतवारी एक्सप्रेस ट्रेन
रीवा , सिवनी और छिन्दवाड़ा में 24 अप्रैल को शुभारंभ पर समारोह
छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार 24 अप्रैल को छिन्दवाड़ा को बड़ी सौगात देंगे दक्षिण – पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर औऱ जबलपुर उपखंड के छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रेक पर एक ही दिन में एक नही तीन – तीन नई ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है रेलवे बोर्ड ट्रेन का टाइम टेबल और किराया सूची जारी कर चुका है रेलवे के जबलपुर और नागपुर उपखंड को जोड़ने वाला छिन्दवाड़ा – नैनपुर ही एक मात्र मार्ग है जो आने वाले समय में छिन्दवाड़ा को रेलवे का बड़ा जंक्शन भी बना सकता है इस रेलवे स्टेशन से भी देश के किसी भी राज्य और शहर के लिए यात्रा संभव हो सकती है खास बात यह भी है कि छिन्दवाड़ा – नैनपुर रेलवे ट्रेक के ब्रॉडगेज बनने और विद्युतीकरण होने से मध्यप्रदेश शत – प्रतिशत ब्रॉडगेज और रेलवे ट्रैक विद्युतीकरण वाला राज्य भी बन गया है मतलब मध्यप्रदेश में अब छोटी रेल लाइन कही नही है इस रेल लाइन के बनने से सबसे बड़ा फायदा छिन्दवाड़ा और सिवनी जिले को हो रहा है रेल के शुभारम्भ के लिए मध्यप्रदेश के तीन जिलों रीवा ,सिवनी और छिन्दवाड़ा में 24 अप्रैल को समारोह है
इनमे रीवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विंध्यांचल को पंचयत राज दिवस पर बड़ी सौगाते देने के साथ ही ट्रेनों का वर्चुल शुभारंभ करेंगे वही छिन्दवाड़ा रेलवे स्टेशन पर केंद्रीय मंत्री एल मुरूगन और सिवनी में सांसद ढाल सिंह बिसेन ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे
रीवा – इतवारी ट्रेन से जबलपुर ,सतना ,मैहर भी पहुंचना आसान
रीवा – इतवारी ट्रेन से ना केवल नागपुर बल्कि जबलपुर , सतना ,कटनी ,मैहर और रीवा जैसे शहरों के सफर की सुविधा भी छिन्दवाड़ा के वाशिंदों को मिलेगी रेलवे बोर्ड से ट्रेन के टाइम टेबल के अनुसार –
रीवा एक्सप्रेस ट्रेन क्रमांक 11755 रीवा से इतवारी के लिएः रीवा से शाम 5.20 रवाना होगी जो रात 9.40 पर जबलपुर पहुँचेगी जबलपुर से 9.50 पर रवाना होकर रात 10.15 पर कचपुरा, रात 2.05 पर नैनपुर पहुँचेगी नैनपुर से 2.25 पर रवाना होकर सुबह 5.15 छिंदवाड़ा पहुँचेगी और छिन्दवाड़ा से 5.35 पर रवाना होकर सुबह 8.40 पर इतवारी नागपुर पहुंचेगी
इसी तरह इतवारी से रीवा के लिए ट्रेन क्रमांक 11756 शाम 5.30 पर इतवारी से रवाना होकर रात 8.30 पर छिंदवाड़ा पहुँचेगी छिंदवाड़ा से 8.50 पर रवाना होगी और, रात 11.20 पर नैनपुर पहुंचकर 11.45 पर रवाना, रात 3.35 पर कचपुरा, सुबह 4.05 पर जबलपुर पहुंचकर 4.15 को रवाना होकर सुबह 8.20 पर रीवा पहुंचेगी
यह ट्रेन सतना, मैहर, कटनी, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, चौरई. छिंदवाड़ा,रामाकोना, सावनेर, इतवारी स्टेशन पर रुकेगी चार दिन इतवारी से बुधवार, शुक्रवार, शनिवार, सोमवार इसी प्रकार रीवा से मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार याने सप्ताह के सातों दिन चलेगी
छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन के चार फेरे ..
छिन्दवाड़ा – नैनपुर ट्रेन के चार फेरे रोज होंगे इनमे पहला फेरे में छिन्दवाड़ा से सुबह 7 बजे रवाना होकर 8.43 बजे सिवनी और 11.15 बजे नैनपुर पहुँचेगी दूसरे फेरे में छिन्दवाड़ा से शाम 6 बजे रवाना होकर शाम 7.25 पर सिवनी और रात 10 बजे नैनपुर पहुँचेगी इसी तरह नैनपुर से पहले फेरे में सुबह 5 बजे रवाना होकर सुबह 6.32 पर सिवनी और सुबह 8.20 पर छिन्दवाड़ा आएगी नैनपुर से ही दूसरे फेरे में शाम 6 बजे रवाना होकर शाम 7.30 बजे सिवनी और रात 10 बजे छिन्दवाड़ा पहुँचेगी