छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के चन्दनगांव की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में रहने वाले एक एडवोकेट की पत्नी और बेटे ने शनिवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली पत्नी का शव हाल में और बेटे का शव स्टडी रूम में लटकता पाया गया घटना के समय एडवोकेट घर पर नही थे शनिवार की रात जब वे घर लौटे तो मंजर देखा और पुलिस को खबर की कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है
जानकारी के अनुसार कालोनी में रहने वाले एडवोकेट वी पी कैथवास की पत्नी 42 वर्षीय उषा कैथवास और 19 साल के पुत्र प्रणय कैथवास के शव अलग – अलग कमरे में फांसी के फंदे पर लटकते मिले है माँ – बेटे के एक साथ फांसी पर झूल जाने का यह अनोखा मामला है पुलिस घटना के कारणों की जांच कर रही है प्राथमिक जांच में अभी पारिवारिक कलह की बात सामने आई है बताया गया कि पति – पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था रोज – रिज की कलह से तंग आकर मा – बेटे ने एक साथ फांसी लगाने का फैसला लिया और अपने – अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली
पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मौका मुआयना किया एफ एस टीम ने भी जांच पड़ताल की और फिर शव फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा रविवार को पोस्टमार्टम के बाद दोनों का परिजनों ने अंतिम संस्कार किया कोतवाली टी आई सुमेर सिंह जगेत ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है