प्लेन ही नही ट्रेन से भी भारत से विदेशों तक कर सकते हैं रेल यात्रा
भारत के सात रेलवे स्टेशन से विदेश जाती है ट्रेन

♦Metro City Media-
Relve News-
केवल प्लेन से नही रेल से भी विदेश यात्रा की जा सकती है। इंडियन रेलवे की 7 ट्रेन ऐसी है जो विदेश तक जाती है। विदेश जाने – आने के लिए यदि आपके पास पर्याप्त डाक्यूमेंट्र है तो आप ट्रेन से विदेश यात्रा का भी आनंद उठा सकते हैं।तो आइए आपको बताते हैं कि भारत से रेल कौन – कौन से देशों को जाती है।
भारत के सात स्टेशनों से विदेश तक रेलगाड़ियां दौड़ती है इनमे पशिचम बंगाल में न्यू जलपाई गुड़ी,, बिहार के मधुबनी और जोगबनी, भारत – बांग्लादेश का संयुक्त रेलवे स्टेशन पेट्रोपोल स्टेशन, पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में संघाबाद और राधिकापुर और पंजाब का अटारी रेलवे स्टेशन से ट्रेन विदेश जाती है।
Aatari Relave Station अटारी स्टेशन का नाम तो इतिहास में दर्ज है भारत – पाकिस्तान विभाजन के बाद अटारी में क्या हुआ था यह वह स्ट्रेशन है जो विभाजन की दर्दनाक विभीषिका का गवाह है यह स्ट्रेशन भारत के पंजाब में है यहां से ट्रेन पाकिस्तान जाती है। यह उत्तर रेलवे का आखिरी स्टेशन है
West Bengal पश्चिम बंगाल में न्यू जलपाई गुड़ी रेलवे स्टेशन banglaadesh से केवल 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. यह स्टेशन एक ट्रांजिट पॉइंट ह यहां से बांग्लादेश की यात्रा की जा सकती है।
Jay Nagar Bihar जय नगर रेलवे स्टेशन बिहार के मधुबनी में है इस रेलवे स्टेशन से ट्रेन नेपाल के लिए जाती हैं. यहां से इंटर भारत-नेपाल ट्रेन का संचालन होता है। इसी ट्रेन से नेपालियों का भारत आना – जाना होता है। आप इस ट्रेन से नेपाल जा सकते हैं नेपाल जाने के लिए वीजा की जरूरत नही होती है।
पेट्रापोल रेल्बे स्ट्रेशन सीमा पर भारत और बांग्लादेश का संयुक्त रेलवे स्टेशन है । आप इस रेलवे स्टेशन से बांग्लादेश जा सकते हैं. इस रेलवे स्टेशन का उपयोग में मुख्य रूप से दोनों देशों के बीच व्यापार में आयात-निर्यात के लिए किया जाता है.
West bengal सिंघबाद रेलवे स्टेशन पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में है. यहां से बांग्लादेश के लिए ट्रेन संचालित होती है। ट्रेन रोहनपुर होते हुए बांग्लादेश जाती है.
Bihar satate जोगबनी-बिहार state का जिला है और नेपाल के इतना नजदीक है कि यहां से नेपाल जाने के लिए ट्रेन पकड़ने की भी जरूरत नहीं है। यहां से पैदल ही भारत से नेपाल जा सकते हैं।
West Bengal राधिकापुर रेलवे स्टेशन का उपयोग माल ढुलाई के लिए होता है. इसे जीरो पॉइंट रेलवे स्टेशन भी खत3 है। इस रेलवे स्टेशन से भी बांग्लादेश के लिए ट्रेन जाती है.