सोनापिपरी के जंगल मे फायर : फरार शिकारी के घर की तलाश में मिला हथियारो का बड़ा जखीरा
तीन एयर गन ,तीन भरमार बन्दूक सहित बड़ी संख्या में कारतूस बरामद ,डिब्बो में मिला हिरण और पक्षी का पका हुआ मांस

-
वन्य प्राणियों का शिकार कर उड़ाते थे दावत
-
घर मे शिकार में मिला हथियारो का जखीरा
-
एयर गन , 12 बोर बन्दूक ,दूरबीन सहित मिले कारतूस
-
हिरण और पक्षी का पका हुआ मांस भी मिला
-
सर्च वारण्ट जारी कर ली घर की तलाशी
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
छिन्दवाड़ा के सोनापिपरी के जंगल मे फायर की आवाज सुनकर वन विभाग के अमले ने एक शिकारी को जंगल मे ही पकड़ लिया और दूसरा शिकारी फरार हो गया सर्च वारण्ट जारी कर फरार शिकारी के घर की जब तलाशी ली गई तो हथियारो का जखीरा सहित हिरण और पक्षी पका मांस मिला है
घटना गुरुवार की रात की है छिन्दवाड़ा के ई एल सी चौक क्षेत्र का गोलू उर्फ सलिल साहू और गुरैया सब्जी मंडी क्षेत्र का निवासी राजू पिता भारत सोनी शिकार करने परासिया मार्ग के सोनापिपरी के जंगल गए थे इस दौरान शिकार में गोलू ने राइफल से फायर किया फायर की आवाज वन गश्त में आए वनरक्षक अमले तक पहुंची फिर क्या था अमले ने जंगल मे शिकारियों की तलाश की तब राजू सोनी पकड़ा गया और गोलू अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया राजू को वन अमले ने पकड़ा लेकिन उसके पास फायर वेपन नही था राजू ने बताया कि वेपन गोलू के पास है घटना की खबर वन अमले ने पशिचम वन मंड़ल के डी एफ ओ ईश्वर जरांडे को दी फरार आरोपी की तलाश में टीम लगाई और वेपन बरामद करने शुक्रवार को न्यायालय से आरोपी की घर की तलाशी का वारण्ट जारी कराया था वन सहित कोतवाली पुलिस की टीम ने दोपहर में गोलू के घर की तलाशी ली गोलू घर पर था नही उसकी पत्नी और बेटी की मौजूदगी में ही घर की तलाशी ली गई तो एक नही दी नही बल्कि जंगल मे वन्य प्राणियों के शिकार की एयर गन ,भरमार बंदूक ,कारतूस ,छर्रे ,सहित हथियारो का जखीरा बरामद हुआ है साथ ही जानवर काटने के औजार औऱ पका हुआ मांस भी आरोपी के घर से बरामद किया गया है जिससे प्रतीत हो रहा है कि गोलू साहू छोटा – मोटा नही बल्कि घना शिकारी है जो वन्य प्राणियों का शिकार कर घर मे रोज ही दावत उड़ाता था
तीन एयर गन और तीन बन्दूक और दूरबीन सहित भारी मात्रा में घर मे रखा था कारतूस ..
वन्य प्राणियों के शिकार के लिए गोलू साहू ने काफी महंगे हथियार खरीद रखे थे तलाशी में उसके घर से तीन एयर गन , मांस काटने के औजार , 12 बोर बंदूक के चार जिंदा कारतूस , 32 बोर बन्दूक का कारतूस ,आठ नग प्रिन्टल कारतूस , एयर गन छरों की 26 डिब्बी , दो दूरबीन हुक बंदूक, कारतूस पिस्टल खाली खोका , गन क्लीनर सेट , बंदूक दूरबीन 4 नग, हेड लैम्प एंड बैटरी सेंट कम्पलिट 6 राउंड पिस्टल के खुले हुए पार्ट ,5 नग भरमार बंदूक छर्रा नग, रस्सी बम , हेड टॉर्च , पुरानी एयर गन का बैरल, रेती का एक सेट मिला है जो बता रहा है कि शिकार गोलू आज से नही बहुत पहले से कर रहा है अब उसे दावत उड़ाने का शौक था या फिर वह अवैध व्यवसाय में लिप्त था यह खुलासा उसके पकड़े जाने पर होगा सर्च टीम ने उसके घर की रसोई से तीन डिब्बो में पका हुआ मांस भी जब्त किया है मांस हिरण और पक्षी का बताया गया है जब्ती के बाद मांस को टेस्ट के लिए भेजा गया है
ये अधिकारी थे टीम में शामिल …
वन विभाग के अमले ने पहली बार इस तरह का शिकारी पकड़ा है जिसके पास ना केवल शिकार बल्कि जानवर काटने से लेकर पकाने तक के पूरे संसाधन मौजूद थे और शिकारी किसी गांव में नही बल्कि शहर में रह रहे थे जो रात को जंगल जाया करते थे डी एफ ओ ईश्वर जरांडे ने बताया कि कार्रवाई में एसडीओ परासिया ,वन परिक्षेत्र परिक्षेत्र अधिकारी छिंदवाड़ा. उडनदस्ता और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम शामिल थी फरार आरोपी गोलू उर्फ सलील की तलाश की जा रही है कार्रवाई दल में परिक्षेत्र अधिकारी परासिया अलका भूरिया, परिक्षेत्र अधिकारी छिंदवाड़ा पंकज शर्मा, प्रभारी उडनदस्ता देवेन्द्र सोनी, सहायक प्रभारी राजेश बागडे, परिक्षेत्र सहायक परासिया एस.एम.त्रिपाठी, बी. एस. कुमरे परिक्षेत्र सहायक पगारा, राजेश श्रीवास्तव परिक्षेत्र सहायक छिंदवाड़ा, शंकर नर्सकोले, अनूप सिंह कंसाना बीट प्रभारी सोनापिपरी, लिकन सिंह राठौर वनरखाक, धर्मेन्द्र ब्रम्हे, राहुल अग्रवाल, प्रमेन्द्र मसराम, कमला पाटिल बनपाल, मंगल सिंह उइके बनरक्षक, ऋतु कुशवाहा, उर्मिला नरें, वर्षा बेलवंशी, मानूप्रताप सिंह, विजय गढ़वाल, धर्मेन्द्र मौर्य शामिल थे