छिन्दवाड़ा की थांवरीकला पंचायत में सड़क घोटाला ,बिना सड़क बनाए पंचायत ने कर दिया ठेकेदारों को लाखों का भुगतान
जहां सड़क बनना था वहां आज भी केवल कच्चा रास्ता ,सीमेंट - कांक्रीट का नामोनिशान नहीं
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश –
जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा की ग्राम पंचायत थांवरीकला में सड़क बनी ही नही है लेकिन सड़क बनाने के लिए दिए गए 6 लाख 27 हजार 500 रुपए की राशि का भुगतान पंचायत ने ठेकेदार को कर दिया है पंचायत में सीमेंट सड़क के नाम पर यह घोटाला हुआ है जबकि पंचायत में कही भी सी सी रोड नही है पंचायत में अनुसचित जाति वर्ग की संख्या अधिक है ऐसे में अनुसूचित बस्ती विकास योजना में पंचायत को 250 मीटर सीमेंट सड़क बनाने के लिए यह बजट दिया गया था सड़क बनाने के लिए ग्राम पंचायत को ही एजेंसी बनाया गया था
थांवरी कला में यह सड़क राम भगत के घर से नई आबादी तक और मनसुख के घर से छम्मू के घर तक बनना था सड़क के लिए जारी बजट और तकनीकी स्वीकृति पत्र में यही उल्लेख है पंचायत ने यहाँ केवल कागजो में सड़क बना दी है मौके पर सड़क है ही नही आज भी कच्ची पगडंडी है
ग्रामीणों ने पंचायत से यह सड़क बनाने की मांग की थी लेकिन सरपंच – सचिव कागज में सड़क बनाने के बाद फिर से यह सड़क बनाने का आश्वासन ग्रामीणों को देते रहे किन्तु जब बात ग्राम सभा मे सड़क निर्माण प्रस्ताव लाने की बात आई तो उक्त सड़क का प्रस्ताव ही नही लिया गया ग्रामीणों ने खोज बीन की तो पता चला कि यह सड़क तो ग्राम पंचायत के रिकार्ड में पहले ही बन चुकी है और ठेकेदार को 6 लाख 27 हजार 500 रुपयो का भुगतान भी किया जा चुका है ग्राम पंचायत के रिकार्ड में यहां सीमेंट सड़क बनी हुई है और मौके पर कच्ची सड़क है ग्रामीणों ने जनपद पंचायत छिन्दवाड़ा के सी ई ओ से मामले की जांच कर दोषी सरपंच – सचिव पर कार्रवाई करने और भुगतान पाने वाले ठेकेदार सहित सप्लायर से राशि रिकवर कर सड़क बनवाने की मांग की है इस मामले में मौजूदा सचिव पूर्व सचिव के कार्यकाल का यह मामला बता रहे है
पंचायत के रिकार्ड के मुताबिक सड़क निर्माण की 6 लाख 27 हजार 500 की राशि किश्तों में ठेकेदार दुर्गेश कुमरे ,शेख अनवर मंसूरी के बैंक खाते में अलग – अलग दिनाक में दी गई है लगता है कि पंचायत के सरपंच – सचिव और ठेकेदार ने साजिश रचकर बिना सड़क बनाए ही पंचायत को दी गई राशि का गबन कर लिया है जिसकी जांच में सब खुलासा हो जाएगा