आई पी एस विनायक वर्मा को फिर छिन्दवाड़ा एस पी का चार्ज
वाहिनी सिंह छिन्दवाड़ा के साथ जबलपुर एस ए एफ की भी कमांडेंट
छिन्दवाड़ा -मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग ने शुक्रवार को दो आई पी एस अधिकारियों को अतिरिक्त प्रभार सौंपे हैं इनमे दोनों अधिकारी वर्तमान दायित्व के साथ अतिरिक्त दायित्व भी निभाएंगे शुक्रवार को जारी आदेश में 2013 बैच के आई पी एस अधिकारी पुलिस अधीक्षक रेल जबलपुर विनायक वर्मा को पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा का भी अतिरिक्त दायित्व सौंपा गया है साथ ही 2014 बैच की आई पी एस अधिकारी छिन्दवाड़ा की 8वीं वाहिनी विशेष सशस्त्र बल की कमान्डेंट वाहिनी सिंह को छिन्दवाड़ा एस ए एफ के साथ 6वीं वाहिनी एस ए एफ जबलपुर के कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है
छिन्दवाड़ा एस पी रहे आई पी एस विवेक अग्रवाल के प्रतिनियुक्ति पर केंद्र सरकार में जाने के बाद से छिन्दवाड़ा में एस पी का पद रिक्त हो गया था आई पी एस विनायक वर्मा को यह दूसरी बार छिन्दवाड़ा एस पी का चार्ज दिया गया है इसके पहले भी एस पी विवेक अग्रवाल के प्रशासनिक ट्रेनिंग पर जाने पर डेढ़ माह के लिए आई पी एस जबलपुर रेलवे पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा को ही छिन्दवाड़ा एस पी का चार्ज दिया गया था अब श्री वर्मा दूसरी बार छिन्दवाड़ा इस पी का पदभार संभालेंगे