छिन्दवाड़ा की नगर पालिकाओं में सी एम ओ का टोटा
एक सी एम ओ के पास तीन तो तीन सी एम ओ के प्रभार में दो - दो निकाय
मुकुन्द सोनी छिन्दवाड़ा-जिले में नगरीय विकास में बड़े – बड़े दावे बड़ी – बड़ी बातें और रोज – रोज बैठकों का दिखावा चल रहा है वास्तविकता यह है कि जिले के निकायों में सी एम ओ का टोटा है एक के बाद तबादलों के चलते हालात ये है कि यहां निकायों के सी एम ओ तिहरा और दोहरा प्रभार सम्हाले हुए हैं एक सी एम ओ तीन निकाय तो तीन सी एम ओ दो – दो निकाय के प्रभारी है जिले की नगर पालिका परासिया ,जुन्नारदेव, अमरवाड़ा सहित नगर पंचायत बिछुआ ,चांदामेटा ,बड़कुही में सी एम ओ का तबादला हो चुका है और नगरीय प्रशासन ने नए सी एम ओ की पोस्टिंग नही की है जिले में नगर निगम सहित 17 निकाय है इनमे 7 नगर पालिका 8 नगर पंचायत है इनमे न्यूटन के सी एम ओ के पास न्यूटन के साथ परासिया ,चांदामेटा का चार्ज ,दमुआ के सी एम ओ दमुआ बड़कुही के प्रभारी है चौरई के सी एम ओ के पास चौरई के साथ बिछुआ और हर्रई सी एम ओ के पास हर्रई के साथ अमरवाड़ा का भी चार्ज है अब एक अफसर कितने निकायों में शासन की नीति और योजना का टारगेट पूरा करेगा इलेक्शन ईयर में निकायों पर भी खासी जवाबदारियां है छिन्दवाड़ा के निकायों में यह अजब स्थिति है पहले यहां परिषद नही थी तो सी एम ओ का राज था और अब परिषद है तो सी एम ओ नही है
कोयला अंचल में बिगड़ रहे निकायों के हालात
जिले के कोयला अंचल में निकायों के हालात बिगड़ रहे हैं यहां परासिया नगर पालिका के सी एम ओ नवनीत पांडेय और बड़कुही की गीता मांझी और चांदामेटा के सी एम ओ डी पी खंडेलकर के तबादले के बाद नए सी एम ओ की पोस्टिंग ना होने पर नगरीय प्रशासन विभाग ने न्यूटन नगर पंचायत के सी एम ओ अजय ठाकरे को न्यूटन के साथ ही नगर पालिका परासिया और नगर पंचायत चांदामेटा का प्रभार भी दे रखा है ऐसे में एक ही सी एम ओ तीन – तीन निकाय सम्हालने मजबूर हैं वही नगर पालिका दमुआ के सी एम ओ एक साथ दो निकाय के चार्ज में है सी एम ओ गजेंद्र पांडेय को दमुआ के साथ ही नगर पंचायत बड़कुही का भी प्रभारी बनाया गया है कोयला अंचल में तीन नगर पालिका दमुआ जुनारदेव परासिया और नगर पंचायत न्यूटन ,चांदामेटा बड़कुही है यहां 6 निकायों में केवल दो सी एम ओ है नगर पालिका जुन्नारदेव में भी बतौर प्रभारी राजस्व निरीक्षक शकुंतला आर्य सी एम ओ है
बिछुआ , अमरवाड़ा के हाल भी जुदा नही
नगर पालिका अमरवाड़ा और नगर पंचायत बिछुआ के हाल भी जुदा नही है नगर पालिका अमरवाड़ा के सी एम ओ शशांक आरमो के तबादले के बाद हर्रई नगर पंचायत सी एम ओ डी पी खंडेलकर को ही अमरवाड़ा का भी चार्ज दिया गया है वही नगर पंचायत बिछुआ के सी एम ओ को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बिछुआ कार्यक्रम में मंच से निलंबित कर दिया था जिसके बाद से चौरई नगर पालिका के सी एम ओ अभय राज सिंह चौरई के साथ ही बिछुआ के भी सी एम ओ है ये हालात नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण के बाद से चले आ रहे है निकायों में नई – नई परिषद जरूर बनी है किंतु परिषदों को नए सी एम ओ नही मिले हैं
संतरांचल के निकायो में फुलप्लेस सी एम ओ
छिन्दवाड़ा के संतरांचल के निकायों में ही फुलप्लेस सी एम ओ है इनमे पांढुर्ना में राजकुमार इवनाती ,सौसर में सुरेंद्र उइके ,नगर पंचायत मोहगाँव में चंद्रमोहन गरमें ,लोधीखेड़ा में शिव प्रसाद बघेल ,पिपला में जय प्रकाश रजक सी एम ओ है नगर पंचायत चांद की कमान सी एम ओ आर एस चौधरी देख रहे हैं
कुछ ऐसा भी ..
कहा जा रहा है कि चुनाव के पहले तक सी एम ओ ठीक -ठाक काम कर रहे थे किंतु चुनाव बाद नई परिषद बनने पर उनकी पटरी नही बैठी तो फिर कुछ सी एम ओ स्वयं ही तबादला कराकर चलते बने हैं और उनके स्थान पर नगरीय प्रशासन ने नए सी एम ओ की भी पोस्टिंग नही की है जिससे जिले के निकायों में सी एम ओ का टोटा बना हुआ है बिना अधिकारी नगरीय प्रशासन के काम काज प्रभावित बताए गए हैं