सरकार के खिलाफ फिर मोर्चा खोलेगा अधिकारी- कर्मचारी संयुक्त मोर्चा
11 जुलाई को जिला मुख्यालय में महारैली

-ना मिली पुरानी पेंशन ना मिली पदोन्नत्ति-
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा में शामिल 34 अधिकारी- कर्मचारी संगठन अपनी लंबित 25 मांगी को लेकर एक बार फिर सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे। अब मोर्चा का आंदोलन तीन चरण में होगा जिसमें 11 जुलाई को जिला मोर्चा जिला मुख्यालय में महारैली कर प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को देगा। इसके बाद भी बात नही बनी तो धरना – आंदोलन होगा और फिर अनिशिचत कालीन हड़ताल जैसे कदम भी उठाए जाएंगे।
मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने ने बताया कि संयुक्त मोर्चा की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि 11 जुलाई को शाम 4:00 बजे सभी कर्मचारी संगठन के पदाधिकारी और सदस्य कलेक्ट्रेट ग्राउंड में एकत्र होंगे और महारैली निकालकर कलेक्टर को मांगो का ज्ञापन देंगे। महारैली में मोर्चा में शामिल हर अधिकारी- कर्मचारी संगठन का हर सदस्य शामिल होगा।
पूरे भारत मे केवल मध्य प्रदेश ही ऐसा इकलौता राज्य है जहां पिछले 6 वर्षों से प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों की पदोन्नति रुकी है जिससे प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों में दिन प्रतिदिन निराशा बढ़ाने से साथ ही कामों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है ।सरकार के प्रति कर्मचारी का आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
मांगों के प्रति सरकार का ध्यान आकर्षित कराने तीन चरणों में आंदोलन की रूपरेखा बनाई गई है। प्रथम चरण में 11 जुलाई को कलेक्टर को ज्ञापन , द्वितीय चरण में प्रदेश भर के अधिकारी – कर्मचारी सामूहिक अवकाश पर रहेंगे और तीसरे चरण मे 10 सितंबर 23 रविवार को भोपाल में प्रदेशव्यापी धरना आंदोलन होगा यदि तब भी मांगे मानी नहीं गई तो अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की जाएगी ।
बैठक में मुख्य रूप से एमपीओपीएस संघ के जिला प्रभारी अरविंद भट्ट प्रभारी रामोजी पाठे, आर,के,ठाकरे , कुलदीप मोखलगाय, पीके सेडे एनसी गजभिए ,अजय डेहरिया आरिफ अंसारी अशरफ खान ,संजय भावरकर एवं मोर्चे के पदाधिकारी उपस्थित थे।
ये है संयुक्त मोर्चा की प्रमुख मांगे..
- पुरानी पेंशन बहाली
- पदोन्नति
- पेंशनर को महंगाई भत्ते का भुगतान
- लिपिक वर्ग को मंत्रालय के समान वेतनमान,
- पटवारी को 2800 ग्रेड पे
- , लिपिको 2400 ग्रेड पे
- शिक्षा विभाग दैनिक वेतन भोगी और संविदा कर्मियों का नियमितीकरण
- निगम मंडल के कर्मचारियों को स्वास्थ्य बीमा का लाभ
- केंद्र के समान महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते
- पंचायत सचिव स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ
- पटवारी वन विभाग स्वास्थ्य विभाग वाहन चालकों निर्माण विभाग चतुर्थ श्रेणी के पद नाम परिवर्तन,
- आयुष विभाग के कर्मचारियों की मांगे अनुकंपा नियुक्ति का शीथिलीकरण
- अतिथि शिक्षक आउटसोर्स कर्मचारी का नियमितीकरण
- आशा कार्यकर्ताओं का मानदेय
- परामर्श दात्रीसमिति की बैठक प्रारंभ करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं।इनमे सबसे बड़ी मांग पुरानी पेंशन बहाली की है।