विद्यार्थी प्रतिभाओं का स्वर्णकार समाज ने समारोह पूर्वक किया सम्मान
10 और 12 वी बोर्ड के मेधावी छात्र -छात्राओ को दिया मोमेंटो
♦छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश-
स्वर्णकार समाज ने समाज की प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देने के लिए स्वर्णकार भवन छोटा बाजार में समारोह आयोजित कर प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया। युवा स्वर्णकार संगठन ने यह कार्यक्रम आयोजित किया था।संगठन ने विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए कैरियर मार्गदर्शन के आयोजन का भी संकल्प व्यक्त किया है।
समारोह में समाज के सरंक्षक ओमकार सोनी, प्रकाश सोनी, युधिष्ठिर सोनी, नारायण सोनी, कृष्ण गोपाल सोनी, सतीश सोनी समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी, सचिव देवेंद्र सोनी ने विद्यर्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें सम्मानित किया। समारोह में अभिभावक सहित छात्र- छात्राएं और स्वजातीय बंधु उपस्थित थे। इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष हरिओम सोनी ने कहा कि शिक्षा ही समाज की उन्नति का आधार है। समाज के छात्र -छात्राएं शिक्षित होकर समाज सहित जिले में प्रदेश में देश मे नाम रोशन करें। शिक्षा के माध्यम से ही समाज और देश की बेहतर सेवा की जा सकती है।
स्वर्णकार युवा संगठन के अध्यक्ष जितेंद्र सोनी महासचिव सत्यदीप सोनी ने प्रतिभाओं सहित अभिभावकों का अभिवादन किया साथ ही युवा संगठन के माध्यम से भविष्य में किए जाने वाले कार्यकर्मो की रूपरेखा रखी।संचालन समाज के सचिव देवेंद्र सोनी ने किया।
समारोह में 10 और 12 वी बोर्ड में 70 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले छात्र- छात्राओं को सम्मानित किया गया। इनमे 12वीं कक्षा के आशुतोष गोविंद सोनी ने 91.2 % प्रियश आनंद कुमार सोनी 90.8 % उज्जवल हरीश सोनी 90% आयुषी गोविंद किशन सोनी 82 % ऋषभ गोपी किशन सोनी 81.4 % हिमांशु संजय सोनी 78.8 % प्रांजल सुजीत सोनी 76.2% सूर्यांश सुखपाल सोनी 76.2 % पूजा अजय सोनी 75.2% एवं कक्षा दसवीं के छात्र छात्राओं में
भाव्या विवेक सोनी 88.2% पायल आनंदी सोनी 87.4% यथार्थ सत्यदीप सोनी 85.4% रश्मि भोला सोनी 82.2% आर्य उमेश सोनी 76.8% सिद्धार्थ राकेश सोनी 78.2% कृष्णा विनेश सोनी 70.6% को सम्मानित किया गया है।
समारोह में राजकिशोर सोनी, सुरेंद्र भारद्वाज , विनेश सोनी पूर्व पार्षद श्रीमती किरण सोनी आशीष सोनी विशाल सोनी, नीरज भारद्वाज , गोल्डी सोनी ,जितेंद्र चोखे लाल सोनी सहित सामाजिक बंधु उपस्थित थे।