6 यात्रियों की मौत ,5 यात्री है घायल
छिन्दवाड़ा – छिन्दवाड़ा के जुन्नारदेव -गोरेघाट मार्ग पर शुक्रवार की दोपहर एक यात्री वाहन गोरेघाट मोड़ पर अनियंत्रित होकर करीब 200 फिट नीचे खाई में जा गिरा घटना में वाहन में बैठे 6 यात्रियों की मौत हो गई और 5 यात्री घायल है जिनका जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में इलाज चल रहा है
घटना दोपहर करीब दो बजे की है घटना के बाद मार्ग में मौजूद अन्य यात्रियों ने खाई में उतरकर जैसे -तैसे यात्रियों को निकाला और पुलिस को खबर की पुलिस एम्बुलेंस सहित यहां पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को निकाला जिनका अब जिला चिकित्सालय छिन्दवाड़ा में उपचार चल रहा है घटना में तूफान जीप के मालिक सहित चालक एक पति -पत्नी और दो किशोरावस्था बालक -बालिका की मौत हो गई है
जानकारी के अनुसार बैतूल आठनेर के चिरपाटी गांव से तूफान जीप में सवार होकर महाशिवरात्रि पर पंचमढ़ी चौरागढ़ यात्रा पर भूराभगत जा रहे थे कि गोरेघाट के पास वाहन हादसे का शिकार हो गए तीन दिन पहले इसी गोरेघाट में ट्रक पलटने से दो लोगों की मौत हुई थी और 10 यात्री घायल हो गए थे उसके बाद यह दूसरा बड़ा हादसा है ब्लैक स्पॉट होने के बावजूद यहाँ ना कोई संकेतक है ना कोई बोर्ड ना ही कोई चेतावनी ना किसी कर्मी की ड्यूटी
ये है मृतक और घायल ..
घटना में लक्ष्मी पिता दत्तू उइके 16 वर्ष ,सचिन पिता कलीराम उइके 10 वर्ष,किशन पिता सोमा कड़वे 40 वर्ष ,हेमेंद्र ऑडिट जुगनू कड़वे 26 वर्ष ,मगो पति कलीराम उइके 35 वर्ष ,कलीराम पिता मोइनी उइके की मौत हो गई है घायलों में भूरा पिता चिम्मन टेकाम ,पार्वती पति पांडुराम भटकरे ,चतरू पिता जुगरु उइके, वासुदेव कड़वे अर्जुन पिता लक्ष्मण परते शामिल हैं