
- छिन्दवाड़ा की सनातन यात्रा ने रच दिया इतिहास
- हजारो – हजार लोगों ने बुलंद किया सनातन का झंडा
- आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने नेतृत्व कर किया सनातन जागरण
छिन्दवाड़ा – भाजपा के जिला अध्यक्ष विवेक साहू बंटी द्वारा महाशिवरात्रि पर शहर के दशहरा मैदान में आयोजित 10 दिवसीय शिव महापुराण कथा महोत्सव समापन के पहले ही इतिहास रच गया गया है कथा व्यास धर्म रत्न सनातन शलाका पुरुष आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज के आह्वान पर सनातन यात्रा में हजारो हजार नागरिकों ने शामिल होकर अब तक की सबसे बड़ी धर्म रैली का रिकार्ड छिन्दवाड़ा में बना दिया है आठवें दिन की कथा के बाद यह सनातन यात्रा दशहरा मैदान से निकाली गई जिसका एक छोर छोटा बाजार में तो दूसरा छोर अनगढ़ हनुमान मंदिर में था रैली में मातृ शक्तियों की संख्या सबसे ज्यादा थी पूरा छिन्दवाड़ा ही इस रैली में उमड़ पड़ा था
रैली में सनातन और वतन के गीत बज रहे थे हर दूसरे व्यक्ति के हाथ मे तिरंगा और भगवा ध्वज था कही जय श्री राम तो कही हर हर शंभु के स्वर गूंज रहे थे आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज खुली जीप में सवार होकर रैली का नेतृत्व करते चल रहे थे
रैली दशहरा मैदान से शुरू होकर अनगढ़ हनुमान मंदिर ,फव्वारा चौक ,गोलगंज मेन रोड छोटा बाजार छोटा तालाब पुराना पावर हाउस बड़ी माता मन्दिर , पुराना छापा खाना ,बुधवारी बाजार ,मोहबे मार्केट ,मुख्य डाक घर से होते हुए वापस दशहरा मैदान पहुंची
आचार्य श्री का स्वयं का कहना था कि यह रैली छिन्दवाड़ा के इतिहास में दर्ज होगी उन्होंने विवेक बंटी साहू और साहू परिवार को साधुवाद दिया कि कथा महोत्सव के माध्यम से उन्होंने सनातनियो को एक जुट करने में बड़ा योगदान दिया कथाए तो होती है और होती रहेंगी लेकिन आज जब देश मे सनातन विरोधी ताकते सनातन को मिटाने की कोशिश में है उन्हें सनातन की एकजुटता से ही करारा जवाब दिया जा सकता है
सनातनी एक हुए तो बन्द हो जाएगी सेक्यूलर की बीन
उन्होंने कहा कि आज का दिन छिन्दवाड़ा के इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है कथा के माध्यम से हजारों हजार सनातनी जूट है देश का जो माहौल है मैं कह सकता हूँ कि यदि 10 साल तक सनातनी और यू ही चुप रहे तो जो होगा उसकी कल्पना नही की जा सकती है हमे सनातन को बचाना है सनातन संस्कृति को बचाना है देश मे कुछ लोग सेक्युलर की बीन बजा रहे हैं सनातन एक जुट हो गए तो ना बीन रहेगी ना ही बीन बजाने वाले सेक्यूलर की बीन के एक -एक छेद को हमे छेद कर रख देना है हमे किसी को मारने के लिए नही अपनी संस्कृति को बचाने के लिए कर्म निष्ठ रहना है हमारी सनातन निष्ठा से भारत की सच्ची तस्वीर बनेगी सनातन यात्रा में हजारो – हजार सनातनियो के साथ ही बड़ी संख्या में सामाजिक धार्मिक ,व्यापारिक ,स्वयं सेवी संगठनों ,हिन्दू संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल हुए
कथा में बताई शिव महिमा
आचार्य देवकी नंदन ठाकुर महाराज ने आठवें दिन की कथा में शिव महिमा का वर्णन करते हुए सृष्टि के सृजन और अब तक हुए शिव अवतारों की कथा सुनाई उन्होंने आज फिर स्कूल में संस्कारों ,महिला शसक्तीकरण पर बात करते हुए कहा कि महिला अधिकार और शक्ति सम्पन्न है नारी के बिना ब्रम्हा जी सृष्टि की रचना ही नही कर पाए थे उन्होंने कहा कि भारत से बड़ा महिला सम्मान दुनिया का कोई भी देश नही कर सकता है आज एक आदिवासी महिला देश की राष्ट्रपति है महादेव स्वयं जगदंबा बनकर भी प्रकट हुए तब सृष्टि बनी है
कलेक्टर -एस पी ने उतारी आरती
शुक्रवार को आठवें दिन के शिव महापुराण कथा महोत्सव में व्यास पीठ पूजन और आरती साहू परिवार के नरेंद्र साहू विवेक साहू नवीन साहू परिवार के साथ ही कलेक्टर शीतला पटले एस पी विनायक वर्मा सहित समाज सेवियों ने की दोनों अधिकारियों ने पंडाल में बैठकर कथा भी सुनी 18 फरवरी को शिव महापुराण कथा महोत्सव में महाशिवरात्रि महोत्सव मनाया जाएगा इस अवसर पर कथा से पूर्व यहां ढाईलाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण कर अभिषेक किया जाएगा